रंगरा प्रमुख पर दर्ज रंगदारी के केस में जांच शुरू
पंचायत सरकार भवन निर्माण करा रहे ठेकेदार से रंगदारी मांगी मोती यादव और उसके

बिहपुर,संवाद सूत्र। सधुआ चापर पंचायत में गुरुवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण करवा रहे ठेकेदार से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में रंगरा प्रमुख मोती यादव और उसके सहयोगी पर केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मधेपुरा के लॉ कॉलेज रोड निवासी ठेकेदार प्रणव कुमार ने बताया है कि मोबाइल पर फोन कर मोती यादव ने रंगदारी की मांग की। मोती यादव के सहयोगी नवीनगर पुनामा कदवा दियारा निवासी सनोज कमार ने रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। आवेदन में बताया है कि 13 मई को ढलाई करायी जा रही थी, तभी मोती यादव का करीबी सनोज यादव वहां पहुंचा और कहा कि 10 लाख रुपये मोती यादव को पहुंचा दो, तब ढलाई होगी।
उससे पहले भी मोती यादव पर वहां से जबरन मिट्टी उठाकर ले जाने का आरोप लगाया गया था। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि ठेकेदार के आवेदन पर रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव और उनके सहयोगी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव यादव उर्फ मोती यादव ने बताया कि ठेकेदार के लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। सभी आरोप क्षेत्र के मेरे विरोधी नेता की साजिश के तहत लगाया गया है। उनका कहना है कि उनकी राजनीतिक छवि को खराब करने की यह साजिश है। सबको पता है कि वे इस बार गोपालपुर से विधायक का चुनाव लड़ने वाले हैं। जिससे क्षेत्र के कई नेताओं की नींद उड़ गई है। इसी कारण से बदनाम कर मुझे राजनीतिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि मोती यादव पर कई केस पहले से भी दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।