Chhath Puja Celebrated with Devotion and Enthusiasm in Chakai Block जमुई : उदयाचल भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ सम्पन्न हुआ चैती छठ।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChhath Puja Celebrated with Devotion and Enthusiasm in Chakai Block

जमुई : उदयाचल भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ सम्पन्न हुआ चैती छठ।

चंद्रमंडीह में चैती छठ व्रत बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भक्तों ने विभिन्न जलाशयों में सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना की। चार दिवसीय इस पर्व में ग्रामीणों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 4 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : उदयाचल भगवान भास्कर को  अर्घ्य अर्पित करने के साथ सम्पन्न हुआ चैती छठ।

चंद्रमंडीह नि.स.:- लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महान पर्व चैती छठ व्रत चकाई प्रखंड के बिभिन्न इलाकों में बडे हीं हर्षोल्लास एवं श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया गया। चकाई के नवा आहर, हेठचकाई के कदमा तालाव सहित बिभिन्न जलाशयों में उद्याचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सुख समृद्धि एवं निरोगी काया का किया कामना। कठिन नियम एवं संयम के साथ चार दिवसीय छठ ब्रत को लेकर ग्रामीण इलाकों में भी खासा उत्साह देखा गया। प्रखंड के नवा आहार एवं हेठचकाई स्तिथ कदमा तालाव में प्रातः कालिन सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भक्तो, नर नारियों का जन सैलव उमड़ पड़ा। चहूँ ओर माहौल भक्तिमय हो गया। पारंपरिक छठ गीतों से पूरा इलाका गूँजता रहा।वहीं कुछ जगहों पर नजदीकी जलाशयों को सुख जाने के कारण छठ व्रतियों द्वारा अपने मकान के छतों पर या आँगन में प्लास्टिक के सहारे पानी इकठ्ठा कर सूर्य को अर्घ्य प्रदान करते देखे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।