प्रभारी डीईओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण
सीतामढ़ी में सरकारी स्कूलों के औचक निरीक्षण में अधिकारियों ने बच्चों की उपस्थिति और शिक्षकों की अनुपस्थिति की समस्याएँ पाई। डीईओ सुभाष कुमार ने बथनाहा और सोनबरसा प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया,...

सीतामढ़ी। जिले में प्रात:कालीन सत्र में संचालित सरकारी स्कूलों का अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण अभियान जारी है। मंगलवार को प्रभारी डीईओ सह स्थापना डीपीओ सुभाष कुमार ने बथनाहा व सोनबरसा प्रखंड के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण कर संचालन व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कही बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई तो कही शिक्षक बिना सूचना के गायब थे। कुछ स्कूलों में साफ-सफाई भी ठीक नहीं पाया गया। डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि संबंधित स्कूलों के हेडमास्टर व संबंधित शिक्षकों से शो-कॉज कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 08:20 बजे बथनाहा के मवि सिंगरहिया प्रथम में एक शिक्षिका बिना सूचना अनुपस्थित थी। साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी कम पाया गया। प्रावि धरमपुर में नामांकन के अनुरूप काफी कम बच्चे उपस्थित थे। वर्ग कक्ष में पर्याप्त रौशनी नहीं रहने पर इसकी व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश एचएम को दिया गया। स्कूल में साफ-सफाई भी संतोषजनक नहीं रहने पर एचएम को चेतावनी दी गई। इसी तरह सोनबरसा के प्रावि फतहपुर हिन्दी, प्रावि भूतही मकतब, मवि पठान टोल फतहपुर आदि स्कूलों का निरीक्षण किया गया। मवि सिंगरहिया व प्रावि धरमपुर में बच्चों का पिछली कक्षा के पढ़ाई का रिविजन का कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा था। इसमें विभागीय गाइडलाइन के तहत सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।