Hindi NewsBihar NewsBhagalpur Newsश्रावणी मेला में कष्टी बम करते हैं निस्वार्थ सेवा

श्रावणी मेला में कष्टी बम करते हैं निस्वार्थ सेवा

पूरे सावन बाबाधाम और बासुकीनाथ में रहकर करते हैं कांवरियों की सेवा कष्टी बम बोले,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 Aug 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on

सुल्तानगंज, निज संवाददाता। श्रावणी मेला में आने वाले कांवरिया जहां श्रद्धा एवं बाबा के प्रति समर्पण के भाव से बाबाधाम जा रहे हैं। वहीं काफी संख्या में कष्टी बम भी श्रावणी मेला में अजगैवीनाथ धाम से बाबाधाम जा रहे हैं। कष्टी बम देवघर एवं बासुकीनाथ में रहकर बिना स्वार्थ सेवा करते हैं। कष्टी बमों में से कोई मंदिर परिसर तो कोई रास्ते की सफाई करते हैं। कष्टी बम पूरे सावन माह बाबा दरबार में रहकर अपनी सेवा देते हैं। ऐसे बमों में वैसे लोग होते हैं जिन्हें पुत्र नहीं है, पुत्र प्राप्ति के लिए, कोई निःसंतान उबारन के लिए, कोई घातक बीमारी से निजात पाने सहित अन्य मन्नतों के लिए अपनी सेवा सेवाभाव से दे रहें हैं। उन्हें विश्वास है कि भोलेनाथ ही उनकी पीड़ा समाप्त कर उनकी मनोकामना पूर्ण करेंगे। श्रावणी मेला के दौरान मन्नतें पूर्ण होने पर भोलेनाथ के दरबार मन्नत उतारने बूढ़े, बच्चे, दिव्यांग सहित तरह-तरह के कांवरिया बाबा दरबार जा रहे हैं। मन्नत के अनुसार मन्नत पूर्ण होने पर कोई सामान्य कांवर, दंड प्रणाम करते दांडी बम, डाक बम बनकर जल चढ़ाने जा रहे हैं। कांवरिया मार्ग में मिले भोजपुर के कांवरिया शेखर बम कहते हैं कि सच्चे मन और श्रद्धा भाव से मांगने वालों लोगों का भोलेनाथ मन्नत पूरा करते हैं। हालांकि भोलेनाथ भक्तों का परीक्षा भी तरह-तरह से लेते हैं। उन्होंने कहा कि मन्नत बताने की चीज नहीं है, लेकिन मैं निःसंतान था आज बाबा की कृपा से मेरे घर में बच्चे की किलकारी गुंजायमान है। गाजीपुर यूपी के कांवरिया मनोज बम कहते हैं ये पूछने की चीज है कि क्या मन्नत है। बस इतना ही जानिए की भोलेनाथ की मुझपर असीम कृपा है। बेगूसराय के कांवरिया धरवेंद्र बम कहते हैं कि आज मुझे देख रहें हैं ये बाबा की कृपा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा मुझे देख के लगता है कि मैं असाध्य रोग से ग्रसित हूं। सब बाबा का चमत्कार हैं,उनकी कृपा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें