Veer Kunwar Singh University Conducts Bachelor 4th Semester Exams in Bihar स्नातक फोर सेमेस्टर के तीनों संकाय की शुरू हुई परीक्षा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsVeer Kunwar Singh University Conducts Bachelor 4th Semester Exams in Bihar

स्नातक फोर सेमेस्टर के तीनों संकाय की शुरू हुई परीक्षा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक फोर सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन किया। परीक्षा के पहले दिन कला संकाय और विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विषयों की परीक्षा ली गई। परीक्षा केंद्र जिले के नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 13 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
स्नातक फोर सेमेस्टर के तीनों संकाय की शुरू हुई परीक्षा

परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में कला संकाय व द्वितीय पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की प्रतिष्ठा विषय की ली गई परीक्षा वीर कुंवर सिंह विवि ने स्नातक फोर सेमेस्टर की परीक्षा लेने का दिया है निर्देश नौ महाविद्यालय में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया है परीक्षा केंद्र (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देश पर जिले के नौ महाविद्यालय में स्नातक फोर सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में कला संकाय व दूसरी पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा ली गई।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई। परीक्षार्थियों का प्रवेश 9:00 बजे शुरू कराया गया। दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से शुरू हुई। परीक्षाथी। 1:30 बजे प्रवेश किए। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षार्थियों की जांच के बाद उन्हें प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही थी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के पहले दिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रेक्षक नहीं थे। हालांकि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा जा रहा था कि विश्वविद्यालय की ओर से ऑब्जर्वर को तैनात किए जाने की जानकारी मिली है। महाविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, स्नातक फोर सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिले के 9 महाविद्यालय में केंद्र बनाया गया है, जिसमें 13 महाविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्नातक फोर सेमेस्टर की सत्र 2023-27 के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराया गया है। विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के लगभग 11 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से केंद्राधीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है। इसकी जानकारी सभी वीक्षकों को पहले ही दी जा चुकी है। महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की जांच के बाद प्रवेश कराया जा रहा है। परीक्षा के दौरान समय-समय पर कक्षों का निरीक्षण किया जा रहा है। इन महाविद्यालय में बनाया गया है परीक्षा केंद्र जिले के शहीद संजय सिंह महिला डिग्री कॉलेज, ग्राम भारती कॉलेज, सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज, मनोरमा देवी रामवती पटेल डिग्री महिला कॉलेज, राजर्षि शारिवाहन डिग्री कॉलेज, भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज, महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज, जगदेव मेमोरियल डिग्री कॉलेज, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में स्नातक फोर सेमेस्टर के परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जा रही है। इन महाविद्यालय के छात्र दे रहे हैं परीक्षा जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ डिग्री कॉलेज, दुर्गावती महिला महाविद्यालय, शहीद संजय सिंह महिला डिग्री कॉलेज, इंदिरा परशुराम सिंह डिग्री कॉलेज, गुरु प्रकाश डिग्री कॉलेज, राजर्षि शारिवाहन डिग्री कॉलेज, भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज, मनोरमा देवी रामरति पटेल डिग्री महिला कॉलेज, बीकेएस महाविद्यालय, जगदेव मेमोरियल डिग्री कॉलेज, ग्राम भारती डिग्री कॉलेज एवं महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं स्नातक फोर सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हैं। लेखन सामग्री लेकर गए परीक्षा कक्ष में प्रवेश के दौरान एडमिट कार्ड एवं लेखन सामग्री के साथ परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। उन्हें पहले से बताया गया था कि नकल की सामग्री लेकर आने पर रखवा लिया जाएगा और नकल करते पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। परीक्षार्थी इस निर्देश के आलोक में प्रवेश पत्र व लेखन सामग्री लेकर पहुंचे थे। हालांकि बॉडी सर्च कर उन्हें प्रवेश कराया जा रहा था। क्या कहते हैं केंद्राधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ. एसपी शर्मा, देवी पटेल महिला डिग्री कॉलेज के केंद्राधीक्षक अमर सिंह, शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय की केंद्राधीक्षक डॉ. तारा सिंह ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देश पर स्नातक फोर सेमेस्टर के सत्र 2023-27 के परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू कराई गई है। शांतिपूर्ण माहौल में पहला दिन परीक्षा ली गई। नकल करने के आरोप में कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़े गए हैं। परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद प्रवेश कराया जा रहा था। वीक्षकों को भी पहले ही गाइडलाइन व आदेश की जानकारी दे दी गई थी। कोट स्नातक फोर सेमेस्टर के सत्र 2023-27 के परीक्षार्थियों की परीक्षा मंगलवार से शुरू कराई गई है। दो पालियों में तीनों संकाय की परीक्षा ली गई। पहली पाली में परीक्षा शुरू होने के एक घंटे एवं दूसरी पाली में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले जांच के बाद प्रवेश कराया जा रहा है। डॉ. सुमेश शशि, परीक्षा नियंत्रक, एसभीपी कॉलेज फोटो 13 मई भभुआ- 7 कैप्शन- भभुआ शहर के शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज से मंगलवार को परीक्षा देकर बाहर निकलते स्नातक फोर सेमेस्टर के परीक्षार्थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।