Violence Against Electric Staff at Revenue Recovery Camp in Hardoi बिजली कर्मियों के साथ मारपीट, एक नामजद सहित चार पर रिपोर्ट, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsViolence Against Electric Staff at Revenue Recovery Camp in Hardoi

बिजली कर्मियों के साथ मारपीट, एक नामजद सहित चार पर रिपोर्ट

Hardoi News - हरदोई के छतैया गांव में विद्युत विभाग के राजस्व वसूली शिविर में विद्युत कर्मचारियों पर हमला हुआ। सुनील कुमार वर्मा ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 16 May 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कर्मियों के साथ मारपीट, एक नामजद सहित चार पर रिपोर्ट

हरदोई, संवाददाता। छतैया गांव में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए राजस्व वसूली शिविर में विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। विद्युत कर्मचारी ने एक नामजद सहित चार लोगो के खिलाफ मारपीट,गाली गलौज और सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली देहात के प्रगतिनगर निवासी सुनील कुमार वर्मा ने छतैया गांव के हर्ष वर्धन उर्फ कतलू और उसके तीन चार साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिहानी सब स्टेशन पर तैनात है। वह बुधवार को अपनी टीम के विकास बाबू, मनोज कुमार,अभिषेक,विमलेंद्र प्रताप सिंह के साथ छतैया गांव में आयोजित राजस्व वसूली शिविर में शामिल थे।

उक्त लोग लाठी डंडा लेकर आए और जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। जिससे काफी चोटे आईं, साथी विमलेंद्र प्रताप सिंह के बाएं हाथ ही अंगुली में चोट आई और मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। मनोज और विकास के साथ भी मारपीट की गई और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने सुसंसत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।