Deoria DM Orders Drain Cleaning to Prevent Waterlogging Ahead of Monsoon बरसात से पहले नालों की सफाई कार्य पूरा कराने का निर्देश, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria DM Orders Drain Cleaning to Prevent Waterlogging Ahead of Monsoon

बरसात से पहले नालों की सफाई कार्य पूरा कराने का निर्देश

Deoria News - देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने बरसात से पहले जल जमाव की समस्या को हल करने के लिए नालों की सफाई का निर्देश दिया है। अपर जिलाधिकारी ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया और ड्रोन सर्वेक्षण कराने के लिए कहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 16 May 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
बरसात से पहले नालों की सफाई कार्य पूरा कराने का निर्देश

देवरिया, निज संवाददाता। शहर को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए डीएम दिव्या मित्तल ने बरसात के पहले ही नालों की सफाई हर हाल में पूरा करा लेने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश के बाद शहर में नालों की सफाई तेज कर दी गई है। गुरुवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने नालों की स्थिति का सटीक आकलन करने के लिए सफाई से पहले और बाद में ड्रोन सर्वेक्षण कराए जाने के निर्देश दिया है। शहर के सिविल लाइंस रोड पर पश्चिमी पटरी के नाले, कसया रोड और सीसी रोड पर स्थित नालों की सफाई तेज कर दी गई है।

दोपहर को अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने इन नालों की हो रही सफाई कार्य का खुद निरीक्षण किया। इस दौरान सीसी रोड पर अतिक्रमण की समस्या दिखने पर उन्होंने तत्काल उसे हटाने का निर्देश दिया। ईओ संजय तिवारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में नियमित रूप से नाला सफाई का कार्य किया जा रहा है। सिविल लाइंस रोड पर पूर्वी व पश्चिमी पटरी के नाले और सीसी रोड पर पूर्वी पटरी के नाले की सफाई तेजी से चल रही है। इसके साथ ही जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। सफाई निरीक्षक श्रद्धानंद, राजप्रताप सिंह, सफाई नायक जयप्रकाश यादव, अन्य सफाई नायक और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।