Khelo India Ends A Ten-Day Sports Festival Comes to a Quiet Close खेल खत्म होते ही सेल्फी प्वाइंट में बदला स्टेडियम, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsKhelo India Ends A Ten-Day Sports Festival Comes to a Quiet Close

खेल खत्म होते ही सेल्फी प्वाइंट में बदला स्टेडियम

फोटो नं.12, जीत के बाद मस्ती करते झारखंड के खिलाड़। इससे गांव में उत्सवी माहौल था। लेकिन गुरुवार को अचानक वीरानी छा गई। दस दिन का शोर अचानक गुम होने से

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
खेल खत्म होते ही सेल्फी प्वाइंट में बदला स्टेडियम

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया का समापन होने के बाद खेलगांव में वीरानी छायी रही। दस दिवसीय खेल महोत्सव में दर्जनों राज्य के लगभग चार सौ खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया कार्यक्रम में भाग लिया। दस दिनों तक चले खेल में खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से खेलगांव गुलजार रहते थे। देर रात तक मैदान में खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस करते थे। इससे गांव में उत्सवी माहौल था। लेकिन गुरुवार को अचानक वीरानी छा गई। दस दिन का शोर अचानक गुम होने से पूरा मैदान सूना सूना लग रहा है। लोगों ने बताया कि दस दिनों तक सभी जगह खेलो इंडिया और फुटबॉल की चर्चा होते रहे।

खेल समाप्ति के बाद खेल की चर्चा भी बंद हो गए। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए कमरे गुरुवार को बंद पड़े हैं। हालांकि बुधवार को देर शाम तक खिलाड़ियों द्वारा जमकर मस्ती की गई। विजेता और उपविजेता टीमों द्वारा लगातार एक दूसरे से गले लगकर बधाई देते रहे। सेल्फी प्वाइंट पर एवं मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों द्वारा फोटो खींचने का दौर चलता रहा। लोगों ने समारोह को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।