Central Minister Giriraj Singh Advocates Road Construction on Ganga Baya River Dam for Local Villagers गंगा बाया नदी के बिसौआ जमींदारी बांध पर सड़क बनने से सुगम होगा आवागमन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCentral Minister Giriraj Singh Advocates Road Construction on Ganga Baya River Dam for Local Villagers

गंगा बाया नदी के बिसौआ जमींदारी बांध पर सड़क बनने से सुगम होगा आवागमन

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्रघड़ा व बछवाड़ा के बीच स्थित इस तटबंध पर पीसीसी सड़क बनवाने का अनुरोध बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 4 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
गंगा बाया नदी के बिसौआ जमींदारी बांध पर सड़क बनने से सुगम होगा आवागमन

बछवाड़ा, निज संवाददाता। गंगा बाया नदी के बिसौआ जमींदारी बांध पर ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण की मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहल शुरू कर दी है। उन्होंने तेघड़ा व बछवाड़ा के बीच स्थित इस तटबंध पर पीसीसी सड़क बनवाने का अनुरोध बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से किया है। स्थानीय सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने ग्रामीणों की इस मांग से केंद्रीय मंत्री को पत्र भेज कर अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि गंगा बाया नदी के बिसौआ जमींदारी बांध पर सड़क निर्माण से तेघड़ा व बछवाड़ा प्रखंड की लाखों आबादी को आवाजाही में सहूलियत होगी।

इधर, गुप्ता बांध पर तेघड़ा प्रखंड के आधारपुर ढाला से सिमरिया तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। इसी तर्ज पर अब बिसौआ जमींदारी रिंग बांध पर भी सड़क बनाने की जरूरत है। इससे रिंग बांध की मजबूती भी बढ़ेगी। साथ ही यह सड़क जिले के एनएच-28, एनएच- 31 व एनएच-122 बी को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग होगा। पर्व त्यौहार व अन्य मांगलिक अवसरों पर गंगा स्नान के लिए झमटिया व अयोध्या घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। साइकिल, मोटरसाइकिल, टेंपो व अन्य हल्के वाहनों का लोड राष्ट्रीय उच्च पथ-28 पर कम होगा। गोधना के राजीव चौधरी, दूनीलाल महतो, पंसस सिकंदर कुमार, नारेपुर के राजेंद्र राय आदि ग्रामीणों ने बताया कि रिंग बांध पर सड़क बनवाने की मांग वे पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पहल से यहां सड़क बनने की आस जगी है। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री को पत्र देकर बछवाड़ा प्रखंड के रुपसवाज से समस्तीपुर जिले के शेरपुर तक गंगा बाया नदी के रिंग बांध का नई सिरे से निर्माण करवाने का भी अनुरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि रूपसवाज व शेरपुर के बीच रिंग बांध नहीं रहने के कारण बरसात के मौसम में गंगा बाया नदी में पानी भरने के साथ ही शेरपुर के सैकड़ों घरों में पानी घुस जाता है। रिंग बांध बनने से गुप्ता बांध के पार बसे परिवारों को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।