Hindi Newsबिहार न्यूज़Complaint filed against Prashant Kishore in Muzaffarpur court accused of threatening students

प्रशांत किशोर के खिलाफ मुजफ्फरपुर की कोर्ट में परिवाद दायर, छात्रों को धमकाने का आरोप

प्रशांत किशोर के खिलाफ मुजफ्फरपुर की कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है। पटना में BPSC अभ्यर्थियों को प्रदर्शन के दौरान धमकाने का आरोप लगाते हुए लड्डू सहनी नाम के शख्स ने केस दर्ज कराया है। 10 जनवरी को सुनवाई होगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 3 Jan 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
प्रशांत किशोर के खिलाफ मुजफ्फरपुर की कोर्ट में परिवाद दायर, छात्रों को धमकाने का आरोप

पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियो के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर के खिलाफ मुजफ्फरपुर की कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है। पटना में BPSC अभ्यर्थियों को प्रदर्शन के दौरान धमकाने का आरोप लगाते हुए लड्डू सहनी नाम के शख्स ने केस दर्ज कराया है। 10 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई होगी।

लड्डू सहनी के वकील प्रकाश कुमार ने बताया कि दायर परिवाद में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 61(1),191(1),318(4), और 316(2) के तहत प्रशांत किशोर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों को धमकाने और भड़काने के आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:BPSC: नीतीश को छात्रों से मिलना ही होगा; PK ने गांधी मैदान पर कब्जे की दी धमकी
ये भी पढ़ें:रुपया लाओ-नौकरी पाओ, 30 लाख से 2 करोड़ में डील; BPSC पर प्रशांत किशोर का आरोप
ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर का मकसद सिर्फ BPSC री एग्जाम या कुछ और, जानें अनशन का पूरा एजेंडा
ये भी पढ़ें:दोबारा परीक्षा को लेकर पप्पू यादव ने पटना में ट्रेन रोकी, प्रशांत किशोर का अनशन

उन्होने बताया कि बीपीएससी के परीक्षार्थी गांधी मैदान में शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे। प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों को बरगलाने और धमकाने का काम किया हैं। कोर्ट ने मामला स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख तय की है। आपको बता दें प्रशांत किशोर का अनशन पटना के गांधी मैदान में जारी है। उन्होने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों से मुलाकात नहीं करते हैं। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बार वो प्रशासन के झांसे में आने वाले नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें