बरमेश्वर मुखिया का पोता शराब पीने में गिरफ्तार, अक्षरा सिंह से रंगदारी में पुलिस ने बुलाया था
रणवीर सेना के प्रमुख रहे बरमेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह को पटना पुलिस ने बुधवार को भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया। उस पर शराब पीने का आरोप है। हालांकि, पुलिस ने उसे एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
रणवीर सेना के प्रमुख रहे दिवंगत बरमेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह को बिहार की पटना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। कुंदन को पुलिस ने भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उसे पटना पुलिस की विशेष टीम ने कुंदन को भोजपुर जिले के कतिरा से हिरासत में लिया था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसे रंगदारी के मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो उसके मुंह से शराब की बदबू आई। इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की। शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कुंदन ने बताया कि वह अक्षरा सिंह को पहले से जानता है। उसकी बात अक्षरा से नहीं बल्कि उसके मैनेजर से हुई थी। कुंदन ने बताया कि उसने फोन किया था, लेकिन रंगदारी मांगने जैसी कोई बात नहीं हुई।
पुलिस भी इस मामले को रंगदारी का केस नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक रंगदारी मांगने के सबूत नहीं मिले हैं। डीआईजी सह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। रंगदारी मांगने का सबूत मिलने के बाद ही उस मामले में कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अक्षरा सिंह ने हाल ही में दानापुर पुलिस से उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी देने और 50 लाख की रंगदारी मांगने की शिकायत की थी।