Hindi Newsबिहार न्यूज़Barmeshwar Mukhiya grandson arrested for drinking alcohol police called him in Akshara Singh extortion case

बरमेश्वर मुखिया का पोता शराब पीने में गिरफ्तार, अक्षरा सिंह से रंगदारी में पुलिस ने बुलाया था

रणवीर सेना के प्रमुख रहे बरमेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह को पटना पुलिस ने बुधवार को भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया। उस पर शराब पीने का आरोप है। हालांकि, पुलिस ने उसे एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 14 Nov 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

रणवीर सेना के प्रमुख रहे दिवंगत बरमेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह को बिहार की पटना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। कुंदन को पुलिस ने भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उसे पटना पुलिस की विशेष टीम ने कुंदन को भोजपुर जिले के कतिरा से हिरासत में लिया था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसे रंगदारी के मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो उसके मुंह से शराब की बदबू आई। इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की। शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कुंदन ने बताया कि वह अक्षरा सिंह को पहले से जानता है। उसकी बात अक्षरा से नहीं बल्कि उसके मैनेजर से हुई थी। कुंदन ने बताया कि उसने फोन किया था, लेकिन रंगदारी मांगने जैसी कोई बात नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:50 लाख दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे; एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को फोन पर धमकी

पुलिस भी इस मामले को रंगदारी का केस नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक रंगदारी मांगने के सबूत नहीं मिले हैं। डीआईजी सह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। रंगदारी मांगने का सबूत मिलने के बाद ही उस मामले में कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अक्षरा सिंह ने हाल ही में दानापुर पुलिस से उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी देने और 50 लाख की रंगदारी मांगने की शिकायत की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें