Hindi Newsबिहार न्यूज़Give 50 lakhs in two days otherwise we will kill you Bhojpuri actress Akshara Singh receives threat over phone

दो दिन में 50 लाख दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे; भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को फोन पर धमकी

भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में अक्षरा ने बताया कि 11 नवंबर की देर रात दो अलग -अलग नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने दो दिन में पचास लाख रूपये देने की मांग करने लगा। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 09:14 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह से मोबाइल पर पचास लाख रुपए की रंगदारी मांगने और गाली-गलौच करने की बात सामने आई है। अभिनेत्री ने दानापुर थाना में लिखित शिकायत की है। धमकी भरा फोन कॉल आने से अक्षरा सिंह काफी परेशान हैं। पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए गए आवेदन में अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बताया है कि 11 नवंबर की देर रात करीब 12:20 AM और 12:21AM के बीच दो अलग -अलग नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने फोन उठाते ही गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगा, और दो दिन में पचास लाख रूपये देने की मांग करने लगा। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्‍यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

आपको बता दें इससे पहले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी दो बार धमकी भरे फोन कॉल आ चुके हैं। उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी देने की बात सामने आई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें