लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता भाजपा में शामिल
प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा ने शुक्रवार को भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। प्रदेश दफ्तर में आयोजित समारोह में कई नेता और समाजसेवी भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश...

प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा समर्थकों के साथ शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला प्रभारी हरिवंश पासवान, पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव समेत कई नेता और समाजसेवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।
इस दौरान 100 आतंकियों को जनाजा निकालने का काम किया। सेना का यह पराक्रम दुनिया के लोगों ने देखा। अब विपक्ष भी प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहा है। आज ही विपक्ष के एक बड़े नेता ने भी स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। मिलन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा शामिल थीं। मंच संचालन अनामिका पासवान ने किया। स्वाति मिश्रा ने अपने गीत भी प्रस्तुत किए। भाजपा का दामन थामने वालों में रामपति देवी, अन्नु कुमारी, भरत पासवान, नंदन कुमार, संजय कुशवाहा, सुरेश पासवान, अजित सिंह, मनोज पासवान, नागेंद्र पासवान, गणेश सहनी, तजमुल हुसैन आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।