Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPolice Prepared for Peaceful Eid and Namaz in Banka

ईद को ले प्रशासन अलर्ट

पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्टिव पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्टिव - एसपी ने जारी किए कड़े निर्देश - कहा - क्षेत्र में बनाये रखे शांति - अशांति फैलाने वा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 29 March 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
ईद को ले प्रशासन अलर्ट

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अलविदा की नमाज और ईद सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान किसी तरह का विवाद न होने पाए, इसके लिए सभी मस्जिदों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई थी। पुलिस हर संवेदनशील स्थल पर पैदल गश्त या फोर्स तैनात थे। इसकेअलावा ईद को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। अलग-अलग किस्म की सेवई और खजूर की दुकानें लग गई हैं। शुक्रवार को अलविदा हुआ। अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से विशेष सतर्कता बरती गई। सभी थानों पर शांति कमेटी की बैठकें बुलाकर संभ्रांत लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है कि वे अपने गांव-मोहल्ले में अलविदा और ईद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अपना योगदान दें। शहर के शिवाजी चौक, मल्लिक टोला, मसूरिया सहित सभी मस्जिदों के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मी शाम को पैदल गश्त कर रहे हैं। ईद को देखते हुए सेवई, खजूर और टोपी आदि की दुकानें सज गई हैं। लोग इनकी खरीदारी कर रहे हैं। कपड़े और दर्जी की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी रह रही है। यही हाल फलों की दुकानों का भी है। ईद के लिए गृह सज्जा के सामान, जूते-चप्पल की खरीदारी के लिए भी दुकानों में भीड़ लगी रही। ईद को लेकर एसपी ने कड़े फरमान जारी किए है। सभी थानेदार से कहा कि यहां हिंदू-मुस्लिम मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एसपी ने आमलोगों को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कॉल करने को कहा, ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई किया जा सके। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारी व पदाधिकारी को एक्टिव रहने की बात कही। इसमें कोताही बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें