नीतीश नगर का होगा विकास सड़क व नाले बनाने की तैयारी
बगहा के नीतीश नगर का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। सांसद सुनील कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में एसडीएम गौरव कुमार और बीडीओ बीड़ू राम ने निरीक्षण किया। जर्जर सड़कों और जल निकासी के लिए नाले की स्वीकृति पर...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा दो प्रखंड के नीतीश नगर का सर्वांगीण विकास होगा।इसको लेकर कार्य योजना किया जा रहा है। वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा के पहल पर नीतीश नगर के विकास को लेकर एसडीएम गौरव कुमार और बगहा दो बीडीओ बीड़ू राम ने नीतीश नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने गांव की जर्जर सड़कों, जल निकासी के लिए नाले, आंगनबाड़ी केंद्र आदि की स्वीकृति पर विचार किया और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही नीतीश नगर को विकसित करने को लेकर अन्य विभागों से योजनाओं के निर्माण हेतु सम्पर्क किया गया। गौरतलब है कि 2008 में गंडक नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों को यहां पुनर्वासित किया गया था।
जिसके बाद लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम इस जगह को नाम रखा। बगहा दो प्रखंड के नायगांव रामपुर के नीतीश नगर से सांसद की भावनात्मक रूचि है। सांसद का कहना है कि जिस व्यक्ति ने पूरे बिहार को चमका दिया उस व्यक्ति के नाम पर बसे गांव की दशा ठीक नहीं है। इसको लेकर सांसद ने जिला पदाधिकारी को भी पत्र दिया है और बीस सूत्री समिति व दिशा की बैठकों में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। एसडीएम ने तत्काल मनरेगा के अभियंता को जलजमाव से मुक्ति के लिए मिट्टी भराई व छोटे नालों का स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया। सासंद के इस पहल से नीतीश नगर के विकसित करने की कवायद शुरू हो गई। अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुशवाहा, राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह, राजेंद्र कुशवाहा,अखिलेश कुमार साह, योगिन्द्र सहनी,जितेंद्र चौरसिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।