गोली चलाई, गाड़ी में आग लगाने की कोशिश हुई; पशुपति पारस की पार्टी के नेता से पटना में मारपीट
- आरएलजेपी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल का कहना है कि ई-रिक्शा चालक ने उनकी कार में टक्कर मारी थी। उनका दावा है कि ई-रिक्शा पर सवार 3-4 लोग नशे में थे। जिसके बाद इन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी
पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम है लेकिन इस बीच बिहार की राजधानी पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी के प्रवक्ता पर हमला हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल की गाड़ी की टक्कर एक ई-रिक्शा से हो गई थी।
घटना बोरिंग कैनाल रोड इलाके की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रविवार की सुबह इस श्रवण कुमार की गाड़ी और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद बवाल मच गया। आरएलजेपी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल का कहना है कि ई-रिक्शा चालक ने उनकी कार में टक्कर मारी थी। उनका दावा है कि ई-रिक्शा पर सवार 3-4 लोग नशे में थे। जिसके बाद इन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
क्या बोले RLJP नेता..
रालोजपा नेता ने कहा, 'हमारी गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया। जब हमला हुआ तब पुलिस नहीं थी अभी हम केस करने आए हैं तो यह क्रिमिनल लोग आ गए। हम पर गोली चलाने का प्रयास किया गया। सबूत है हमारे पास। यह जानलेवा हमला है। हम जान बचाकर वहां से भागे हैं।'
हालांकि, कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इस मारपीट के दौरान वहां फायरिंग भी हुई है। हालांकि, घटनास्थल पर फायरिंग की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आरएलजेपी नेता से मारपीट के मामले में ई-रिक्शा चालक रिजवान को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। दरअसल कहा जा रहा है कि इस गाड़ी में टक्कर और मारपीट के बाद पशुपति पारस की पार्टी के प्रवक्ता ने खुद एसके पुरी थाने को फोन कर इसकी जानकारी दी थी।
क्या बोली पुलिस…
पुलिस का कहना है कि उन्हें साढ़े दस बजे के आसपास गाड़ी में टक्कर की सूचना मिली थी। यह ट्रैफिक पुलिस का मामला है। गोली चलाने की बात सामने नहीं आई है। इस मामल में ट्रैफिक पुलिस जांच कर रही है। गाड़ी में तोड़फोड़ हुई है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।