Hindi Newsबिहार न्यूज़union minister giriraj singh reacts on textile park in bihar and said negative question

बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं मिला; क्राइटेरिया का हवाला देकर गिरिराज बोले- नेगेटिव सवाल

  • दिल्ली में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पूछा कि आप लोगों के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम मित्र पार्क के तहत अपने 7 राज्यों को चुना। आप बिहार से आते हैं लेकिन बिहार को एक भी पार्क नहीं मिला...बिहार के लोग सवाल उठा रहे हैं?

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाSun, 26 Jan 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं मिला; क्राइटेरिया का हवाला देकर गिरिराज बोले- नेगेटिव सवाल

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसी योजना में से एक है पीएम मित्र पार्क है। इस पार्क के तहत देश में विभिन्न जगहों पर टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जाना है। गिरिराज सिंह केंद्रीय कपड़ा मंत्री हैं और वो बिहार के बेगूसराय जिले से आते हैं। लेकिन जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि बिहार में टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं है? इसपर गिरिराज सिंह ने क्राइटेरिया का हवाला दिया और कहा कि निगेटिव सवाल है।

दिल्ली में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पूछा कि आप लोगों के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम मित्र पार्क के तहत अपने 7 राज्यों को चुना। आप बिहार से आते हैं लेकिन बिहार को एक भी पार्क नहीं मिला...बिहार के लोग सवाल उठा रहे हैं? इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘नहीं, नहीं..सवाल नहीं उठाने का है। जिसने वो क्राइटेरिया पूरा किया उसको दिया और आगे फिर दूसरा बनेगा। यार ऐसा-ऐसा निगेटिव सवाल क्यों करते हो?’

ये भी पढ़ें:कब बनेगा पटना एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन, अलग रास्ता और यू-टर्न बनाने का भी प्लान
ये भी पढ़ें:एआई से निगरानी, हेल्थ कार्ड और इंजीनियरों के काम; पुलों के लिए नया प्लान

बहरहाल आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए सात जगहों को चुना है। इनमें - महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदश और गुजरात शामिल है। इस योजना के तहत मोदी सरकार का लक्ष्य है कि देश में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा दिया जाए। जिन राज्यों ने इस पार्क के लिए जरुरी मापदंडों को पूरा किया है वहां यह पार्क खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ जा रहा परिवार कार हादसे का शिकार, बिहार के सैनिक समेत 4 की मौत
ये भी पढ़ें:जमीन माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस ने नकेल कसने के लिए बनाया यह प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें