Hindi Newsबिहार न्यूज़ASC Education S Siddharth video call with school teacher secretory praised her teaching style

हैलो मैडम, आप जूही भारती बोल रही हैं; एसीएस सिद्धार्थ क्यों करने लगे शिक्षिका की तारीफ?

शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के इसराइन बेला पंचायत स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय घौडदौल में वीडियो कॉल कर शैक्षणिक स्थिति एवं अन्य प्रकार की हालात का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका जूही भारती की जमकर तारीफ की।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कुमारखंड, निज संवाददाता।Mon, 16 Dec 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on
हैलो मैडम, आप जूही भारती बोल रही हैं; एसीएस सिद्धार्थ क्यों करने लगे शिक्षिका की तारीफ?

बिहार की सरकारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव(एसीएस) एस सिद्धार्थ ने अनोखा तरीका अपनाया है। वे इन दिनों रोज स्कूलों में वीडियो कॉल करते हैं और डिजिटल निरीक्षण कर पूरी जानकारी लेते है। सोमवार को मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के इसराइन बेला पंचायत स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय घौडदौल में वीडियो कॉल कर शैक्षणिक स्थिति एवं अन्य प्रकार की हालात का जायजा शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने लिया। उन्होंने विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका जूही भारती की जमकर तारीफ की।

अपर मुख्य सचिव ने सोमवार को सबेरे 11.10 बजे स्कूल की शिक्षिका जूही भारती के मोबाइल पर वीडियो कॉल किया। जैसे ही शिक्षिका ने फोन रिसीव किया अपर सचिव ने शिष्टाचार निभाने के साथ उनसे कहा कि मैडम आपके बारे में जानकारी मिली है कि आप बच्चों को अलग अंदाज में और लोकल मेटेरियल से पढ़ाती हैं। इस पर शिक्षिका ने हां में जवाब दिया। इसके बाद अपर सचिव ने उनसे पूछा कि अभी क्या पढ़ा रही हैं। शिक्षिका ने स्पष्ट रूप से बताया कि वर्ग 6 के बच्चों को पढ़ा रही हैं। इसके बाद अपर सचिव ने स्कूल एचएम मो गयासुद्दीन और अन्य शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति के बारे में पूछा। जिसपर शिक्षिका ने बताया कि सभी 10 शिक्षक, शिक्षिका और वर्ग एक से आठ तक में कुल 210 बच्चे आज उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कुछ कम रहती है और इसके लिए स्कूल प्रशासन लगातार अभिभावक से संपर्क कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:स्कूल से टीचर गायब, छात्र 137 क्लास में सिर्फ 35; ACS ने DEO से मांगा जवाब

अपर सचिव ने इस दौरान स्कूल की व्यवस्था, स्कूल प्रधान और किसी भी प्रकार की कमी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अपर सचिव ने उक्त शिक्षिका जूही भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप अच्छा कर रही हैं। इसी तरह लगे रहना है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव के द्वारा फोन आने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और हर तरफ इसी बात का चर्चा शुरू हो गई। प्रखंड क्षेत्र के अन्य स्कूल में थोड़ी देर तक शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा रहा। इस दौरान स्कूल के एचएम मो गयासुद्दीन ने बताया कि अपर सचिव का फोन शिक्षिका जूही भारती को आया था और उन्होंने उनके द्वारा बच्चों को गाना गाकर, कहानी सुनाकर और अन्य अलग अलग तरीके से पढ़ाने लिखाने की शैली की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें:ACS एस सिद्धार्थ ने बदला क्लास का सीटिंग प्लान, बच्चों को बचपन की कहानी सुनाई

एचएम ने कहा कि वे उपलब्ध संसाधनों के सहारे स्कूल में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं और जूही भारती सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मौके पर मो सिराजुद्दीन , मो मजहर, महमूद अंसारी, अब्दुस्सलाम, मिथिलेश कुमार, बबीता कुमारी, गुलशन आरा, रजिया बेगम मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें