youth raping minor for 6 months when she got pregnant he gave medicine from medical store girl s condition is critical 6 महीने से नाबालिग का रेप कर रहा था युवक, प्रेग्नेंट हुई तो मेडिकल स्टोर से खरीद खिला दी दवाई; लड़की की हालत गंभीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsyouth raping minor for 6 months when she got pregnant he gave medicine from medical store girl s condition is critical

6 महीने से नाबालिग का रेप कर रहा था युवक, प्रेग्नेंट हुई तो मेडिकल स्टोर से खरीद खिला दी दवाई; लड़की की हालत गंभीर

किशोरी के गर्भवती होने पर आरोपित उसे अपने गांव ले गया। उसने किसी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खिला दी। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने पुलिस का मामला बताकर उसे थाने भेज दिया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSun, 18 May 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
6 महीने से नाबालिग का रेप कर रहा था युवक, प्रेग्नेंट हुई तो मेडिकल स्टोर से खरीद खिला दी दवाई; लड़की की हालत गंभीर

गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ एक युवक छह महीने से दुष्कर्म कर रहा था। उसकी इस करतूत का अब भंडाफोड़ हो गया है। किशोरी के गर्भवती होने पर आरोपित ने किसी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खिला दी। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने पुलिस का मामला बताकर थाने भेज दिया। किशोरी की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।

महाराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के खुदरहवा पिपरा निवासी मंजेश का परिवार गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला लक्ष्मीपुर में किराए पर रहकर मजदूरी करता है। पास में ही महराजगंज के सिंदुरिया क्षेत्र के दूसरे गांव की एक महिला परिवार सहित रहकर मजदूरी करती है।

ये भी पढ़ें:अपने ही मां-बाप ने किया सौदा, 12 साल की दुल्हन ने कर दी बगावत; दूल्हा हिरासत में

महिला का आरोप है कि मंजेश पिछले छह महीने से उसकी 14 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। किशोरी ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। तब भी नहीं बताया जब वह गर्भवती हो गई। किशोरी को गर्भवती होने के दो महीने बाद खुद इस बारे में पता चला। इसके बाद आरोपित गर्भपात कराने के लिए किशोरी को अपने गांव ले गया। वहां किसी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर उसने किशोरी को खिला दी। दवा खाने के बाद किशोरी की हालत बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के मोहन होटल में लगी आग, 17 कमरों में मची चीख-पुकार; रेस्क्यू किए गए 30 लोग

हालत बिगड़ने पर किशोरी की मां ने बेटी को इलाज के लिए ले गई, जहां चिकित्सकों ने थाने भेज दिया। जिसके बाद किशोरी की मां ने शुक्रवार की शाम गोरखपुर की गुलरिहा पुलिस को तहरीर दी। गुलरिहा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास से आरोपित को गिरफ्तार भकर लिया। प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर गर्भपात की धारा बढ़ाई जाएगी।