Waterlogging Issue at Kursakanta Bus Stand Sparks Protests Amid Ongoing Rain कुर्साकांटा बस स्टैंड में जलजमाव, परेशान आक्रोशितों ने किया प्रदर्शन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsWaterlogging Issue at Kursakanta Bus Stand Sparks Protests Amid Ongoing Rain

कुर्साकांटा बस स्टैंड में जलजमाव, परेशान आक्रोशितों ने किया प्रदर्शन

कुर्साकांटा बस स्टैंड पर लगातार बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़क निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जताई है। पीडब्ल्यूडी के कनीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 20 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
कुर्साकांटा बस स्टैंड में जलजमाव, परेशान आक्रोशितों ने किया प्रदर्शन

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि विगत कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कुर्साकांटा बस स्टैंड में निर्माणाधीन सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इससे परेशान लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हत्ता चौक से बस स्टैंड तक पीसीसी ढलाई की जाती है। इसमें एक तरफ तो ढलाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन दूसरी तरफ जर्जर सड़क पर लगा जलजमाव राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को आवागमन करना परेशानी का सबब बनता जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर जलजमाव के कारण आए दिन ऑटो, सीटी रिक्शा समेत स्कूली छात्र दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क पर जलजमाव को लेकर वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारियों में शामिल मनोज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार सोनी, नयन कुमार साह, सत्यम शर्मा, बबलू साह, कुंदन गुप्ता, पप्पु गुप्ता, मो इश्तियाक, हिमांशु गुप्ता, सुभाष साह, हीरा लाल साह, गुड्डू गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने की मांग की है. क्या कहते हैं पीडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता : पीडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी होना स्वाभाविक है। कनीय अभियंता ने बताया कि पानी निकासी का उपाय की जा रही है। निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।