Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRJD Pledges to Protect Constitutional Values on Constitution Day

राजद संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों की हर हाल में करेगी रक्षा

अररिया में राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि हम हर कीमत पर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करेंगे। तेजस्वी यादव की पहल पर बिहार में जातिगत सर्वेक्षण किया गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 27 Nov 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

अररिया, निज संवाददाता संविधान दिवस पर मंगलवार को राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि हम हर कीमत पर संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों की रक्षा करेंगे।संविधान और उसमें वर्णित सरोकारों के लिए अत्यंत अल्प अवधि में बड़ी मंजिलें हासिल की है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की प्रेरणा और युवा नेता तेजस्वी प्रसाद के संघर्षशील नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल संविधान दिवस के इस पावन अवसर पर यह प्रण लेता है कि हम हर कीमत पर संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों की रक्षा करेंगे।राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में पहली बार तेजस्वी यादव की पहल पर बिहार में जातिगत सर्वेक्षण का कार्य त्वरित गति से करवाया गया। इसके ठीक बाद सर्वेक्षण में जातियों की सामाजिक- आर्थिक स्थिति को देखते हुआ आरक्षण की सीमा बढाकर 65 प्रतिशत किया गया।उच्च न्यायालय में जब इस पर रोक लगायी तो राष्ट्रीय जनता दल ने इसकी दोबारा समीक्षा कर सर्वोच्च न्यायालय में पेटीशन दाखिल किया।दलित,बहुजन और आदिवासी सामुदायों की हकूक की रक्षा के लिए राजद का नेतृत्व और एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगा देगा।उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार संविधान विरोधी सोच और मानसिकता पर धूर्तता से काम कर रही है। आरक्षण व्यवस्था व आरक्षित कोटे को समाप्त किया जा रहा है। जैसे नौकरियों में दलित-बहुजन समाज के हिस्से को या तो कम कर देना या फिर न्यूनतम स्तर तक ले जाना। विश्वविद्यालयों और पब्लिक सेक्टर में इस प्रतिगामी सोच को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधार पर वैचारिक आधार दिया जा रहा है। बाजारीकरण और व्यवसायीकरण के माध्यम से हाशिये के समुदायों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इन संस्थाओं तक पहुँचने से वंचित किया जा रहा है।वंचित-बहुजन समाज को गोलबंद करते हुए राष्ट्रीय जनता दल पूर्व की भांति इस लड़ाई को मुकम्मल अंजाम तक ले जाएगा।उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर अररिया राजद 28 नवम्बर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देगी।प्रेस वार्ता में राजद जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू,जिला महासचिव राशिद मुश्ताक रुमी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अंजार आलम ,अररिया नगर अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वास मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें