Rehan Hussain Tops CBSE Class 10 Exams with 96 Marks Astounds Everyone बुक बाइंडर का बेटा रेहान ने 10वीं में लाया 96 प्रतिशत अंक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRehan Hussain Tops CBSE Class 10 Exams with 96 Marks Astounds Everyone

बुक बाइंडर का बेटा रेहान ने 10वीं में लाया 96 प्रतिशत अंक

अररिया के रेहान हुसैन ने सीबीएसई की मैट्रिक परीक्षा में बिना किसी ट्यूशन के 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। 15 वर्षीय रेहान, जो मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल का छात्र है, ने अपनी मेहनत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 16 May 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
बुक बाइंडर का बेटा रेहान ने 10वीं में लाया 96 प्रतिशत अंक

अररिया, संवाददाता सीबीएसई की मैट्रिक परीक्षा में एक बुक बाइंडर के बेटे रेहान ने जिला टॉप कर अधिकांश लोगों को हैरत में डाल दिया है। क्योंकि मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्र 15 वर्षीय रेहान हुसैन ने बिना किसी ट्यूशन और कोचिंग के अपनी प्रतिभा और मेहनत से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक रेहान के पिता आजाद नगर निवासी अलीम हुसैन पिछले काफी सालों से स्थानीय एडीबी चौक के निकट एक छोटी सी बुक बाइंडिंग की दुकान चलाते हैं।रेहान ने बताया कि वो दिन में 2 से 3 घंटे सेल्फ स्टडी करता था। इसके इलावा उस ने किसी भी ट्यूशन की सहायता नहीं ली है।

नबी बांदी, आलिम हुसैन, तरन्नुम फातमा, विनीत प्रकाश, शंभू कुमार साह, कैलाश कुमार, गुडडू, लाल, सोना, करार हुसैन, सैयदा रूबी फातमा, चांद हुसैन, तन्नू खातून,मो सुलतान, इमरान हुसैन, सना जबीं, साजिदा खातून, जमाल मास्टर, फैज अली, जैर ईमान आदि ने रेहान को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।