राजकीय वूशू टूर्नामेंट में फारबिसगंज के प्रतिभागियों ने लहराया परचम
नव्या नयन के चयन हुआ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई प्रतियोगिता

नव्या नयन के चयन हुआ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई प्रतियोगिता फारबिसगंज,एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर के तिरहुत फिजिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी में आयोजित 15 वीं बिहार राजकीय वूशू टूर्नामेंट में फारबिसगंज वूशू एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण,एक रजत सहित दो कांस्य पदक हासिल कर फारबिसगंज का नाम रौशन किया है। राजकीय टूर्नामेंट में फारबिसगंज के जो खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया है,उनमें अंडर 52 किलोग्राम में नव्या नयन ने स्वर्ण पदक हासिल किया है,जबकि अंडर 34 किलोग्राम में धुन दोसी ने रजत पदक एवं अंडर 28 किलोग्राम में दिव्यांश जायसवाल ने कांस्य पदक एवं 22 किलोग्राम में आरोही शर्मा ने कांस्य पदक हासिल कर फारबिसगंज का नाम रोशन किया है।
इसके अलावे अन्य प्रतिभागियों में वैदिही नंदिनी,वेद शक्ति,आदेश श्रीवास्तव,सावन मल्लिक,संजीत मल्लिक ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। उक्त जानकारी में फारबिसगंज वूशू एसोसिएशन के सचिव सूरज आर्या ने देते हुए बताया कि नव्या नयन का चयन 25 वीं राष्ट्रीय वूशू टूर्नामेंट के लिए हुआ है। जिसका आयोजन आगामी 26 मई से 31 मई के बीच तमिलनाडु राज्य स्थित केएसआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में होगा। इधर फारबिसगंज के खिलाड़ियों की इस शानदार प्रदर्शन पर खेलप्रेमी तमाल सेन,तपन दा, एवं बिजनेस आईकॉन प्रकाश ग्रुप के ऑनर विजय प्रकाश आदि ने बधाई दी है,साथ ही नव्या नयन को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।