Farewell Ceremony at Punjab National Bank New Manager Honored पीएनबी पसौर में सम्मान समारोह, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFarewell Ceremony at Punjab National Bank New Manager Honored

पीएनबी पसौर में सम्मान समारोह

चरपोखरी के पसौर गांव में पंजाब नैशनल बैंक में एक विदाई सह समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नए शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार का स्वागत किया गया और निवर्तमान प्रबंधक चंदन किशोर को विदाई दी गई। कई स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 16 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
पीएनबी पसौर में सम्मान समारोह

चरपोखरी। प्रखंड के पसौर गांव स्थित पंजाब नैशनल बैंक में शुक्रवार को विदाई सह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की ओर से बैंक में नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार का अभिनंदन करते हुए निवर्तमान प्रबंधक चंदन किशोर को विदाई दी गई। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता प्रशान्त सिंह मिंटू ने किया। संजीव कुमार, संतोष कुमार, संतोष कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, अजय कुमार सिंह, बरमेश्वर सिंह उर्फ मुलुक, विकास मिश्र, राजभजु तिवारी, रामकुमार सिंह, धीरज कुमार, रमेश कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य ने निवर्तमान प्रबंधक चंदन किशोर के सेवा काल के कार्यों की सराहना की। पियक्कड़ गिरफ्तार, भेजा गया जेल शाहपुर।

गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर शाहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत सहित पुलिस बल ने शाहपुर के सुनील पांडेय और मुन्ना पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शराब मामले का आरोपित गिरफ्तार शाहपुर। गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित पुलिस बल ने शराब कांड के अभियुक्त ईश्वरपुरा के लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 28/25 दर्ज की है। जवईनिया झाड़ी से 90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद शाहपुर। बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार सहित पुलिस बल के नेतृत्व में गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर जवईनियां बहोरनपुर झाड़ी में छिपाकर रखी करीब 90 लीटर शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि यूपी से शराब लेकर तस्कर जा रहे थे। तभी पुलिस की भनक मिलते ही तस्कर शराब झाड़ी में छिपाकर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस शराब तस्कर की गिरफ्तारी को प्रयासरत है। वैदिक मंत्रोच्चार हवन व भंडारे के बीच संकीर्तन शाहपुर। प्रखंड प्रसिद्ध कुंजनाथ ब्रह्म बाबा मंदिर में आयोजित 24 घंटे का संकीर्तन अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चार हवन व भंडारे के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी, जदयू नेता दिनेश ओझा, भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भुंवर ओझा, भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा, राजद के वरीरिय नेता मदन यादव, जिला परिषद सदस्य भाग एक कृष्णा देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सुरेमन चौधरी, पूर्व प्रबंधक विश्वनाथ ओझा, मंटू ओझा, पैक्स अध्यक्ष मुन्ना राय, बलिराम ओझा, चंदन ओझा, विनोद ओझा, अनिकेत ओझा, ब्रजेश ओझा, विनय शंकर ओझा, आनंद ओझा, बच्चा बाबा, फागू यादव, दिनेश यादव सहित कई गणमान्य लोग थे। बम्हवार से प्रेमी युगल बरामद पीरो। पुलिस ने पीरो थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के नेतृत्व में बम्हवार गांव से प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार कोर्ट बंद होने से अपहृता का बयान नहीं हो पाया। शनिवार को लालकिशुन प्रसाद और उसकी प्रेमिका को कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा। मालूम हो कि लालकिशुन प्रसाद अपने घर के बगल की ही लड़की को लेकर गायब हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।