Brutal Murder in Bhojpur Young Man Killed After Wedding Dispute बारात में नाच के विवाद में लाठी-डंडे और रॉड से पीटकर युवक की हत्या, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBrutal Murder in Bhojpur Young Man Killed After Wedding Dispute

बारात में नाच के विवाद में लाठी-डंडे और रॉड से पीटकर युवक की हत्या

-भोजपुर के सिकरहट्टा थाने के पटखौली गांव में बुधवार रात की घटना, देकर फतेहपुर बाजार से घर लौटने के दौरान की गयी हत्या -मंगलवार की रात चचेरी बहन की बारात में नाच के दौरान हुआ था विवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 15 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
बारात में नाच के विवाद में लाठी-डंडे और रॉड से पीटकर युवक की हत्या

-भोजपुर के सिकरहट्टा थाने के पटखौली गांव में बुधवार रात की घटना -भाई को खाना देकर फतेहपुर बाजार से घर लौटने के दौरान की गयी हत्या -मंगलवार की रात चचेरी बहन की बारात में नाच के दौरान हुआ था विवाद -गांव के छह लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी, एक गिरफ्तार -मामले की छानबीन और अन्य आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार की रात पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। भाई को खाना देकर फतेहपुर बाजार से घर लौटने के दौरान उसके साथ मारपीट की गयी थी।

उसके सिर, बाएं गाल, हथेली, केहुनी, छाती, पेट पर जख्म का निशान और दोनों आंख पर सूजन एवं काले रंग के जख्म का निशान पाया गया है। मुंह से खून भी बहता हुआ पाया गया था। ऐसे में परिजनों की ओर से लाठी-डंडों एवं रॉड से पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। मृत युवक पटखौली गांव निवासी सुरेंद्र राम का 26 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार था। कहा जा रहा है कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में उसका चयन हो गया था और मेरिट लिस्ट में नाम भी आ गया था। वह झारखंड में ट्रक भी चलाता था। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया था। इसके तहत शव का को घसीट कर कुछ दूरी पर फेंक दिया गया था। इस कारण कुछ दूर तक खून के धब्बे गिरे थे। परिजनों की ओर से दो दिन पूर्व चचेरी बहन की शादी में नाच के दौरान उपजे विवाद में गांव के ही छह लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसे लेकर राकेश कुमार के चेहरे भाई रवि नंदन प्रसाद के बयान गांव के पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें पवन सिंह, बसंत सिंह उर्फ साधु, राजू सिंह, राजन कुमार, जमींदार सिंह और लाल बहादुर सिंह को नामजद किया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर, हत्या की सूचना मिलने पर पीरो इंस्पेक्टर एवं सिकरहट्टा थानाध्यक्ष पर पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश की। टीम घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी संकलन कर जांच के लिए ले गयी। पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। भाई बोला : धमकी देने के 24 घंटे के अंदर कर दी गयी हत्या पटखौली गांव निवासी राकेश कुमार को पहले धमकी दी गयी। इसके 24 घंटे के भीतर ही हत्या कर दी गई है। हत्या को लेकर दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप भी लगाया गया है। इधर, राकेश को अशोक कुमार ने बताया कि 13 मई की रात को उसकी चचेरी बहन की शादी थी। बारात में नाच का प्रोग्राम भी था। नाच के दौरान सभी आरोपित बरातियों से झगड़ा कर रहे थे। उसके भाई राकेश कुमार ने मना किया, तो आरोपित उससे भी झगड़ा करने लगे। उस दौरान आरोपितों की ओर से उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस बीच बुधवार की रात उसकी हत्या कर दी गई। अशोक कुमार ने बताया कि अपने भाई के साथ वह भी ट्रक चलाता है। बुधवार की रात वह ट्रक लेकर फतेहपुर बाजार पर खड़ा था। उसका खाना लेकर राकेश कुमार बुधवार की रात फतेहपुर बाजार गया था। खाना देकर रात करीब दस बजे वह बाइक से लौट रहा था। उसी दौरान आरोपितों की ओर से उसे रास्ते में पकड़ लिया गया और लाठी-डंडों व रॉड से उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। इसके बाद बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर वे लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था। पटना ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस पदाधिकारी की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तीन भाई-बहनों में छोटा था राकेश, हत्या से घर में कोहराम बताया जाता है कि राकेश कुमार दो भाई और एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां कुंती देवी, बहन नीतू देवी और भाई अशोक कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां कुंती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, चचेरी बहन के घर से डोली निकलने के दूसरे दिन ही राकेश की अर्थी उठने से गांव का माहौल भी गमगीन हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।