Arrest of Two Suspects in Gujarat Businessman s Kidnapping and Murder Case गुजरात के व्यवसायी अपहरण और हत्याकांड का भोजपुर से जुड़ा तार, दो गिरफ्तार , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsArrest of Two Suspects in Gujarat Businessman s Kidnapping and Murder Case

गुजरात के व्यवसायी अपहरण और हत्याकांड का भोजपुर से जुड़ा तार, दो गिरफ्तार

गुजरात के सूरत शहर के व्यवसायी का अपहरण और हत्या भोजपुर से जुड़ा है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 12 मई को व्यवसायी का अपहरण किया और 13 मई को हत्या कर दी। मोबाइल से परिजनों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 18 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात के व्यवसायी अपहरण और हत्याकांड का भोजपुर से जुड़ा तार, दो गिरफ्तार

-आरा नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के समीप रविवार को पकड़े गए दोनों अभियुक्त -12 मई को अगवा करने के बाद 13 को की गयी थी व्यवसायी की हत्या -अगवा करने के बाद व्यवसायी के मोबाइल से की जा रही थी दस लाख की मांग आरा। गुजरात के सूरत शहर के एक व्यवसायी के अपहरण और हत्याकांड का तार भोजपुर से जुड़ा है। पुलिस ने अपहरण और हत्या में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें मंगुरा गांव निवासी मंसूर नूर उर्फ मो. अंसारी और खपटा गांव निवासी रशीद रफीक अंसारी शामिल हैं।

दोनों को जगदीशपुर थाने की मदद से गुजरात पुलिस की ओर से रविवार को आरा नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों गुजरात के सूरत में व्यवसायी के पास काम करते थे। 12 मई को व्यवसायी को अगवा कर लिया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस बीच व्यवसायी के मोबाइल से लगातार उनके परिजनों से दस लाख की मांग की जा रही थी। रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी जा रही थी। परिजनों की ओर से वीडियो से बात करने के बाद रुपये देने की बात कही जा रही थी। इस बीच व्यवसायी का शव मिल गया। उस मामले में उसे लेकर गुजरात के अलथन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस द्वारा मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरा पहुंची और संदेह के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।