बिहार के 6 शहरों में एयरपोर्ट का सर्वे होगा, नीतीश कैबिनेट की 34 एजेंडों पर मुहर
भागलपुर, वीरपुर, मुंगेर समेत 6 शहरों में यात्री विमान सेवा शुरू करने के लिए अध्ययन किया जाएगा। नीतीश कैबिनेट ने इसके लिए फंड जारी करने की मंजूरी दी है।
बिहार के 6 शहरों में विमान सेवा शुरू करने के लिए अध्ययन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मधुबनी, भागलपुर, मुंगेर, वीरपुर (सुपौल), वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) और सहरसा में एयरपोर्ट के सर्वे को मंजूरी दी गई। इसके लिए 2.43 करोड़ रुपये की राशि की भी स्वीकृति दी गई है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 34 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। राज्य के उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर सब्सिडी देने के लिए 15995 करोड़ रुपये के अनुदान पर मुहर लगाई गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह मंजूरी दी गई।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए गए। विभिन्न विभागों में 3684 नए पद सृजित किए गए हैं। इससे सरकारी नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे। इसके अलावा दो रैयत अब जमीन का बदलेन कर सकते हैं। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। इसके अलावा सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में मां सीता का भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया गया है। अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर इसका निर्माण किया जाएगा।
राज्य मंत्रिमंडल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के लिए 119 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इन खेलों का आयोजन इस बार बिहार में होने वाला है। इसकी शुरुआत अगले महीने से होगी।