सीएम के साथ फोटो दिखाकर रुपये हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार
Gorakhpur News - गोरखपुर में मुख्यमंत्री के साथ फोटो दिखाकर सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीड़ित वेद व्यास मिश्रा ने धोखाधड़ी की तहरीर...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री के साथ अपनी फोटो दिखाकर सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी है। बेतियाहाता निवासी पीड़ित वेद व्यास मिश्रा ने गुरुवार को गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर गोरखनाथ क्षेत्र के आदित्यपुरी कालोनी में रहने वाले अजीत नाथ मिश्रा पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया था। पीड़ित वेद व्यास मिश्रा ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि वह ठेकेदारी का काम करते हैं। काम के सिलसिले में ही उनकी मुलाकात महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के धुसवां कला के निवासी अजीत नाथ मिश्रा से हुई।
वह गोरखनाथ के आदित्यपुरी कालोनी में रहता है। अजीत ने खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताया, प्रमाण के रूप में सीएम के साथ अपनी फोटो भी दिखाई। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर का एक कार्ड दिखाया, जिसे देखने के बाद उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। अजीत ने सिंचाई विभाग का ठेका दिलाने के लिए आठ लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करने के लिए कहा। वेद व्यास मिश्र ने अपने मित्र के खाते से 15 मार्च 2025 को अजीत नाथ के खाते में आठ लाख रुपये भेजे। काफी समय बीतने के बाद भी ठेका नहीं मिला तो अजीत से अपने दिए रुपये वापस मांगे। तब वह टालमटो करने लगा। इसके बाद फिर घर जाकर अपने रुपये मांगे तो वह मारने की धमकी देते हुए कहा कि मुझे जान नहीं रहे हो, मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगे। अगर दोबारा रुपये मांगे तो तुम्हें जान से मरवा दूंगा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही थी, उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।