Wife got MCD employee husband killed by her lover to get his government job in Ghaziabad पत्नी ने प्रेमी से कराई थी MCD कर्मी पति की हत्या, सरकारी नौकरी पाने को रची मर्डर की साजिश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsWife got MCD employee husband killed by her lover to get his government job in Ghaziabad

पत्नी ने प्रेमी से कराई थी MCD कर्मी पति की हत्या, सरकारी नौकरी पाने को रची मर्डर की साजिश

गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस ने एमसीडी कर्मचारी संजय की हत्या का खुलासा कर दिया। संजय की हत्या उसकी पत्नी प्रियंका ने ही अपने प्रेमी से कराई थी। पुलिस ने इस मामले में प्रियंका और उसके प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने प्रेमी से कराई थी MCD कर्मी पति की हत्या, सरकारी नौकरी पाने को रची मर्डर की साजिश

गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस ने शनिवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारी संजय कुमार की हत्या का खुलासा कर दिया। संजय की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी से कराई थी। पुलिस ने इस मामले में संजय की पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 4 मई की शाम को बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र की लठमार कॉलोनी में रहने वाले 28 वर्षीय संजय कुमार का शव सड़क किनारे मिला था। संजय एमसीडी में नौकरी करता था। संजय के सिर में चोट के निशान थे। जांच में पता चला कि संजय की पत्नी प्रियंका के जनपद बुलंदशहर के गांव सैदपुर थाना बीबीनगर निवासी रिंकू से अवैध संबंध हैं। रिंकू क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक कारोबारी की कार चलाता है, जहां प्रियंका भी घरेलू सहायिका है। प्रियंका से दोस्ती के चलते रिंकू भी लठमार कॉलोनी में किराये पर रहने लगा।

प्रियंका ने रिंकू को बताया था कि ससुर की मौत के बाद उसके पति संजय को एमसीडी में नौकरी मिली है। अगर संजय की मौत हो जाए तो उसे नौकरी मिल जाएगी और फिर वो दोनों शादी कर दूसरे शहर में रहने लगेंगे। इसके बाद रिंकू ने साजिश के तहत संजय को 3 मई को फोन कर बुलाया। दोनों ने बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में साथ में शराब पी। जब संजय को नशा हो गया, तब रिंकू ने उसके सिर में कांच की बोतल से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों को फांसी देने की मांग

एसीपी ने बताया कि कुछ दिन पहले संजय का एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था। संजय की पत्नी ने झगड़े को बेहतर अवसर माना और प्रेमी को पति की हत्या करने के लिए बोल दिया। उसकी योजना थी कि झगड़े के बाद हत्या होने से पुलिस की जांच झगड़े पर ही टिक जाएगी और उस पर किसी को शक नहीं होगा। मृतक संजय के परिजनों ने हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की है।