police encounter with cow smugglers in jaunpur criminal salman killed one policeman martyred and one injured यूपी में गो-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, अपराधी सलमान मारा गया; एक पुलिसकर्मी शहीद-एक घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newspolice encounter with cow smugglers in jaunpur criminal salman killed one policeman martyred and one injured

यूपी में गो-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, अपराधी सलमान मारा गया; एक पुलिसकर्मी शहीद-एक घायल

बदमाशों ने पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी थी। इसमें एक सिपाही शहीद हो गया। पुलिस ने तस्करों का करीब 60 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस ने घेराबंदी की तो गो-तस्करों ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में गो-तस्कर मारा गया।

Ajay Singh संवाददाता, जौनपुरSun, 18 May 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में गो-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, अपराधी सलमान मारा गया; एक पुलिसकर्मी शहीद-एक घायल

यूपी के जौनपुर में गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इसमें एक गो-तस्कर मारा गया है। जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। इस एनकाउंटर में एक महिला पुलिसकर्मी घायल भी हुई हैं। बीती रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी थी। इसमें एक सिपाही शहीद हो गया। पुलिस ने तस्करों का करीब 60 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस ने घेराबंदी की तो गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में गो-तस्कर मारा गया। मारे गए अपराधी की पहचान सलमान के रूप में हुई है। पुलिस कार्रवाई के दौरान नरेन्द्र और गोलू यादव नामक दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है।

जौनपुर पुलिस ने शनिवार की रात करीब 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान पुलिसवालों को एक पिकअप आते दिखाई दी तो उसे रोकने की कोशिश की। रुकने की बजाए गो-तस्करों ने पिकअप से रौंदकर एक हेड कांस्टेबल को मार डाला। इसके बाद पिकअप सवार बदमाश मौके से भाग निकले। बता दें कि दो दिन पहले भी एक अन्य घटनाक्रम में जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की गई थी। चंदवक थाना क्षेत्र की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के बाद जिले भर में पिकअप वाहनों पर कार्यवाही के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई। करीब 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार गो-तस्करों की पिकअप की घेराबंदी करने में पुलिस कामयाब रही। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं की।

ये भी पढ़ें:Breaking: यूपी में एनकाउंटर,अपराधी संतोष उर्फ राजू ढेर; हाइवे पर की थी हत्या-लूट

पुलिस के मुताबिक आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में बदमाश सलमान मारा गया जबकि उसके दो साथी गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में चंदवक, चोलापुर थाने की पुलिस के अलावा एसओजी टीम भी शामिल रही। मारा गया गो-तस्कर और घायल अपराधी वाराणसी के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है।

80 से 100 की स्पीड में भागे अपराधी, रेलवे क्रासिंग का गेट भी तोड़ा

जौनपुर के एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार की रात में गो-तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था। इसी दौरान जानकारी मिली कि वाराणसी की तरफ से आजमगढ़ की ओर एक पिकअप लेकर कुछ पशु तस्कर जा रहे हैं। चंदवक थाने की पुलिस ने पिकअप को पकड़ने के लिए कई जगह नाकेबंदी कर दी। लेकिन हौसला बुलंद पशु तस्कर अपनी पिकअप 80 से 100 की स्पीड में भगाते रहे।

ये भी पढ़ें:स्कूल से लौट रही नौंवी की छात्रा से छेड़खानी, अवसाद में भाई; जान देने की कोशिश

डोभी के पास पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद करके पिकअप को पकड़ना चाहा लेकिन पिकअप गेट को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। खुज्जी मोड पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब पिकअप को रोकना चाहा तो पिकअप चालक ने एक पुलिसकर्मी को रौंद कर मार डाला और फरार हो गया । घटना में मृत दीवान दुर्गेश चंदौली जिले के सकलडीहा के रहने वाले थे। घटना के बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर दी। करीब 60 किलोमीटर पीछा करने के बाद बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।