Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़after online application for bihar land survey owners have to give many documents

Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो कौन-कौन कागजात देने होंगे, पढ़ लें

वे इसके लिए बिहार सरकार भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट डीएलआरएस डॉट गॉव डॉट इन पर जाकर सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं में आवेदन दो और तीन (1) पर क्लिक कर अपना पूरा ब्योरा दर्ज कर सकते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 5 Sep 2024 06:07 AM
share Share

बिहार में जमीन सर्वक्षण को लेकर गांवों में सर्वे कार्य जारी है। अलग-अलग कागजात बनवाने के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। जमीन सर्वेक्षण के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के पर आपको कई जरूर कागजात इसके साथ जमा करने होंगे। सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि भू सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। 

यू करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन भी दे सकते हैं आवेदन रैयत अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए रैयतों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। वे इसके लिए बिहार सरकार भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट डीएलआरएस डॉट गॉव डॉट इन पर जाकर सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं में आवेदन दो और तीन (1) पर क्लिक कर अपना पूरा ब्योरा दर्ज कर सकते हैं।

आवेदन के साथ रैयतों को देने होंगे ये जरूरी कागजात

1. मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि।

2. जमाबंदी संख्या की विवरणी/मालगुजारी रसीद संख्या/वर्ष।

3. खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो)।

4. दावाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेज का विवरण।

5. अगर सक्षम न्यायालय का आदेश हो, तो आदेश की मूल प्रति।

6. आवेदनकर्ता या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने के संबंध में प्रमाण पत्र।

7. आवेदनकर्ताओं के आधार कार्ड की छायाप्रति।

8. स्र आवेदनकर्ता के वोटर कार्ड की छायाप्रति।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें