बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में हंगामे का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिला पेपर का बंडल
पटना के बापू परीक्षा केंद्र में बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के दौरान हंगामा करने के आरोप में मनीष कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 13 दिसंबर को हुए पेपर का एक बंडल भी मिला है।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में कुम्हरार स्थित बापू सभागार परीक्षा केंद्र पर हंगामा एवं सड़क जाम करने के आरोप में पुलिस ने सुपौल निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से प्रश्न पत्र का बंडल भी बरामद किया गया है। बता दें कि इस केंद्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब 4 जनवरी को फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एएसपी अतुलेश झा ने गुरुवार को बताया कि 13 दिसंबर को पटना के बापू सभागार परीक्षा केंद्र में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें अज्ञात लोगों ने मुख्य द्वार के बाहर हंगामा किया और सड़क जाम करने लगे। हंगामा कर रहे लोग बापू परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थियों को भी व्यवधान पैदा करने लगे। इस संबंध में परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पटना सदर प्रवीण कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी ने एसआईटी का गठन किया। इसमें विशिष्ट आसूचना ईकाई एवं अगमकुआं थाना के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। गठित टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हंगामा करने वाले लोगों को चिह्नित किया गया। इससे मिले सुरागों के आधार पर छापेमारी कर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया।
मनीष मूल रुप से सुपौल जिले के जगतपुर का रहने वाला है। वह वर्तमान में पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके के इंद्रपुरी रोड नंबर 4 में रह रहा था। छानबीन में उसके पास से परीक्षा हॉल से गायब प्रश्न पत्र का बंडल भी मिला। उसमें 12 पेपर थे। इसके अलावा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। एएसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में विशेष टीम छापेमारी कर रही है।