बीपीएससी परीक्षा सेंटर पर केंद्र अधीक्षक को आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाने में हुई देरी, मौत
बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान शुक्रवार को पटना के जिस सेंटर पर हंगामा हुआ, वहां पर तैनात सहायक केंद्र अधीक्षक को हार्ट अटैक आया। परीक्षार्थियों के हंगामे की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाने में देर हुई। फिर उनकी मौत हो गई।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान शुक्रवार को पटना के बापू एग्जाम सेंटर के बाहर काफी हंगामा हुआ। इस बीच सेंटर पर तैनात सहायक केंद्र अधीक्षक राम इकबाल सिंह को अचानक हार्ट अटैक आ गया। अभ्यर्थियों द्वारा सड़क जाम की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाने में देर हुई। उनकी हालत बिगड़ने लगी। जैसे-तैसे उन्हें अस्पताल पहुंचा गया। फिर कुछ देर में उनकी मौत हो गई।
बापू सेंटर पर एक महिला परीक्षार्थी भी बेहोश हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन के अनुसार बीपीएससी परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया और सड़क जाम कर दी। परीक्षा सेंटर पर सहायक केंद्र अधीक्षक और एक परीक्षार्थी की तबीयत खराब हो गई। सड़क जाम होने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी हो रही थी।
रास्ते से हटने का बार-बार आग्रह करने के बाद भी अभ्यर्थी नहीं हट रहे ते, जिस कारण सहायक केंद्र अधीक्षक की हालत नाजुक हो गई। पटना के डीएम और एसएससीप मौके पर पहुंचे और उन्होंने परीक्षार्थियों से हटने को कहा। फिर भी परीक्षार्थियों ने रास्ता खाली नहीं किया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया और रास्ता साफ कराया।
अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही सहायक केंद्र अधीक्षक ने दम तोड़ दिया। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को अगर परेशानी है तो अपना पक्ष रख सकते हैं।