A girl who came to attend wedding was gangraped three boys dragged her to a field brutality in Chhapra शादी में आई लड़की से गैंगरेप, खेत में खींच ले गए तीन लड़के; छपरा में हैवानियत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsA girl who came to attend wedding was gangraped three boys dragged her to a field brutality in Chhapra

शादी में आई लड़की से गैंगरेप, खेत में खींच ले गए तीन लड़के; छपरा में हैवानियत

पीड़िता मामा की लड़की की शादी में गांव आई थी। खेत में अकेली पाकर गांव के ही तीन लड़कों ने उसे घेर लिया और बारी-बारी से गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस दौरान किशोरी चीखती चिल्लाती रही पर लाउड स्पीकर की तेज आवाज के कारण किसी को कुछ पता नहीं चल सका।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, गड़खा/छपराSat, 17 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
शादी में आई लड़की से गैंगरेप, खेत में खींच ले गए तीन लड़के; छपरा में हैवानियत

छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता अपने मामा की लड़की की शादी में आई थी, जहां शौच के लिए जाने पर उसके साथ यह घिनौनी वारदात हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

पीड़िता मामा की लड़की की शादी में गांव आई थी। इसी दौरान नजदीक के खेत में पीड़िता शौच करने गई थी। तभी खेत में अकेली पाकर गांव के ही तीन लड़कों ने उसे घेर लिया और बारी-बारी से गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस दौरान किशोरी चीखती चिल्लाती रही पर लाउड स्पीकर की तेज आवाज के कारण किसी को कुछ पता नहीं चल सका। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:बिहार में युवती से गैंगरेप, दरिदों में दो नाबालिग और एक आरोपी 2 बच्चों का पिता
ये भी पढ़ें:हैवानियत की हद!यूपी में बिहार की बेटी को कार से रौंदा,सहेली से गाड़ी में गैंगरेप

पीड़िता किसी तरह वहाँ से घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। बाद में पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।