Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihars daughter crushed by car in Meerut UP friend gangraped in moving car 3 arrested

हैवानियत की हद हो गई! मेरठ में बिहार की बेटी को कार से रौंदा, सहेली से चलती गाड़ी में गैंगरेप; 3 गिरफ्तार

पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खुर्जा कोतवाली में अपहरण, हत्या और गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
हैवानियत की हद हो गई! मेरठ में बिहार की बेटी को कार से रौंदा, सहेली से चलती गाड़ी में गैंगरेप; 3 गिरफ्तार

यूपी के ग्रेटर नोएडा से दो सहेलियों को नौकरी का झांसा देकर अपहरण कर गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की शिकार लड़की बिहार के छपरा की रहने वाली थी। अपहरण के बाद मेरठ में लाकर एक लड़की से चलती कार में गैंगरेप किया गया और विरोध करने पर उसकी छपरा निवासी सहेली को मेरठ में चलती कार से फेंककर रौंद कर मार डाला। गैंगरेप पीड़ित लड़की ने खुर्जा में आरोपियों की कार से कूदकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। दोनों लड़कियां समारोह में वेलकम गर्ल का काम करती थीं। उनका एक परिचित युवक नौकरी के बहाने बुलाकर ले गया और तीन साथियों ने मिलकर गैंगरेप और हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खुर्जा कोतवाली में अपहरण, हत्या और गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, मेरठ में नौ मई की देर रात कार से कुचली गई मृतका की शिनाख्त की गई। दोनों सहेलियां शादी समारोह वेलकम गर्ल का काम करती थीं। खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में गैंगरेप पीड़िता ने बताया कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला की रहने वाली है और अपने मामा के साथ नोएडा में रहती है।

ये भी पढ़ें:हल्दी समारोह से लौट रही महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर ईंट से सिर पर वार

6 मई को उसके परिचित अमित नामक युवक ने नौकरी दिलाने की बात कही और साथ चलने को कहा। शाम को किशोरी, बिहार के छपरा निवासी अपनी सहेली के साथ सूरजपुर कोर्ट नम्बर 3 के सामने पहुंची, जहां अमित ने दोनों को कार में बैठा लिया। अमित के साथ उसका दोस्त संदीप भी था। देररात अमित ने अपने एक अन्य साथी को भी कार में साथ ले लिया। इसके बाद वहां से एक सुनसान जगह ले जाकर तीनों आरोपियों ने दोबारा उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:आंखें निकाल लीं और दांत तोड़ डाले; चर्चित लोदीपुर नरसंहार के गवाह का मर्डर
अगला लेखऐप पर पढ़ें