Hindi Newsबिहार न्यूज़3 lakh farmers will gather in PM Modi Bhagalpur meeting can make a big announcement for Bihar

पीएम मोदी की भागलपुर सभा में जुटेंगे 3 लाख किसान, बिहार के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि सभा में 3 लाख किसान जुटेंगे। भाजपा कार्यालय में पार्टी अधिकारियों की बैठक में रोड मैप तैयार किया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 10 Feb 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी की भागलपुर सभा में जुटेंगे 3 लाख किसान, बिहार के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार आगामी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। पीएम के बिहार दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक कर पीएम के दौरे को लेकर आवश्यक रणनीति तय की गई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित बिहार सरकार में शामिल भाजपा कोटे के सभी मंत्री व प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक के बाबत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने कहा कि बिहार से पहली बार प्रधानमंत्री राज्य के 82 लाख सहित पूरे देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री भी मंच पर मौजूद रहेंगे। सभा में भागलपुर के अलावा नवगछिया, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, लखीसराय, शेखपुरा, अररिया, जमुई व मुंगेर के तीन लाख किसान शामिल होंगे। किसानों को घर-घर जाकर एनडीए के कार्यकर्ता आमंत्रित करेंगे। इसके लिए जिलावार तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसमें प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ विधायक और एनडीए के वरिष्ठ अधिकारी को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:'बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं', पीएम ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगे बच्चे
ये भी पढ़ें:'आरजेडी की जमीन खाने में लगी है कांग्रेस', दिल्ली से पीएम मोदी ने बिहार को साधा
ये भी पढ़ें:इतनी भीड़ उमड़ेगी, नया रिकॉर्ड बनेगा; PM मोदी के भागलपुर दौरे पर मंत्री का दावा

डॉ जायसवाल ने कहा कि भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री किसानों की खुशहाली, समृद्धि एवं कल्याण पर चर्चा करेंगे। केंद्र सरकार के एजेंडे में किसान कल्याण है। पीएम पहली बार बिहार से किसान सम्मान निधि की राशि ऑनलादन जारी करेंगे। ऐसे में बिहार को बहुत उम्मीद है। लोगों को पूरा भरोसा है कि वे बिहार को करोड़ों की सौगात देंगे। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा लखीसराय और शेखपुरा की कमान संभालेंगे। भागलपुर की जिम्मेवारी नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन को दी गई है। मुंगेर के लिए केदार गुप्ता, नवगछिया के लिए रेणू देवी, बेगूसराय के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, खगड़िया की जिम्मेवारी पिछड़ा मंत्री हरि सहनी, पूर्णिया के लिए सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार और अररिया की जिम्मेवारी पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें