Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Narendra Modi targets Bihar from Delhi says Congress trying to grab RJD land

'आरजेडी की जमीन खाने में लगी है कांग्रेस', दिल्ली से पीएम मोदी ने बिहार को साधा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक-एक करके अपने सहयोगियों को खत्म करने में लगी है। बिहार में कांग्रेस जातिवाद का जहर फैलाकर आरजेडी की जमीन खत्म कर रही है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
'आरजेडी की जमीन खाने में लगी है कांग्रेस', दिल्ली से पीएम मोदी ने बिहार को साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगी दलों को ही नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस, लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी की जमीन को ही खाने में लगी हुई है। उन्होंने सपा, बसपा, डीएमके समेत अन्य पार्टियों का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है और एक-एक करते हुए अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के मौके पर शनिवार को दिए अपने संबोधन में पीएम ने बिहार को भी साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आने से पहले बिहार किस हालत में था, वहां विकास तभी आया जब एनडीए की सरकार आई।

पीएम मोदी ने शनिवार शाम में नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो भी एक बार कांग्रेस का हाथ थाम लेता है, उसका बंटाधार होना तय है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बीजेपी जीती, एनडीए हारा; RJD बोली- बिहार चुनाव में कोई असर नहीं हो

कांग्रेस खुद भी डूबती है, साथियों को भी डूबोती है- पीएम

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि बिहार में कांग्रेस जातिवाद का जहर फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में अपनी सहयोगी आरजेडी के पैटर्न पर चलते हुए उसकी ही जमीन खाने में लगी है। यही हाल, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और अब दिल्ली में हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें