Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar ke Log Bahut Tejashwi hote hain PM Modi answers during Pariksha Pe charcha

'बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं', पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगे बच्चे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को परीक्षा पर चर्चा के दौरान देशभर के छात्र-छात्राओं से बात की। बिहार के छात्र विराज के सवाल पर उन्होंने बताया कि बच्चे अपने अंदर लीडरशिप कैसे विकसित कर सकते हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 Feb 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
'बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं', पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगे बच्चे

PM Modi Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा के दौरान कहा कि बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं। पीएम ने एक बिहार के छात्र विराज के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि बिहार का लड़का हो और राजनीति की बात न हो, यह संभव नहीं है। प्रधानमंत्री का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी बच्चे हंसने लगे। दरअसल, विराज ने पीएम से लीडरशिप स्किल (नेतृत्व कौशल) के बारे में सवाल किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशभर के छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा की। इस दौरान बच्चों ने पीएम से कई सवाल किए। बिहार के छात्र विराज ने उनसे पूछा कि वह इतने बड़े वैश्विक नेता हैं, कई पदों पर रहे हैं, तो वह कुछ ऐसी बातें बताएं जिससे बच्चों में लीडरशिप की क्षमता विकसित हो सके।

इस पर पीएम मोदी ने कहा कि लीडरशिप का मतलब सिर्फ कुर्ता पायजामा पहन लेना या मंच पर भाषण देना नहीं होता है। नेता बनने के लिए आपको एक उदाहरण बनना होता है। उन्होंने बच्चों का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कक्षा में कोई छात्र मॉनिटर है। वह खुद ही देरी से स्कूल आएगा तो दूसरे छात्र उसकी बात नहीं मानेंगे।Jayesh

ये भी पढ़ें:एयरपोर्ट, पावर प्लांट, यूनिवर्सिटी; PM मोदी भागलपुर को देंगे कई सौगात

पीएम ने आगे कहा कि अगर मॉनिटर खुद समय पर कक्षा में आएगा। अपना होमवर्क पूरा करेगा। तो दूसरों को भी वह समय पर आकर अपना होमवर्क पूरा करने के लिए बोल सकेगा। फिर दूसरे बच्चे उसकी बात मानेंगे। उन्होंने कहा कि लीडरशिप थोपी नहीं जाती है। आपको खुद को ऐसा व्यवहार करना चाहिए कि लोग आपको स्वीकार करें, तभी अच्छे लीडर बनेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें