Hindi Newsऑटो न्यूज़Which highway most expensive toll tax in India

ये है देश की सबसे महंगी सड़क, यहां कार दौड़ाने के लिए इतना देना पड़ेगा टोल टैक्स; 1 घंटे में होगा 100Km का सफर!

  • देश के अंदर नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। इनके बेहतर होने से सड़क का सफर भी आसान बना है। इन हाईवे पर मिलने वाली सुविधाओं के चलते कभी भी और किसी भी वक्त ट्रैवल प्लान किया जा सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 01:58 PM
share Share

देश के अंदर नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। इनके बेहतर होने से सड़क का सफर भी आसान बना है। इन हाईवे पर मिलने वाली सुविधाओं के चलते कभी भी और किसी भी वक्त ट्रैवल प्लान किया जा सकता है। हालांकि, इन बेहतर सड़कों के लिए लोगों को तगड़ा टोल टैक्स भी देना पड़ता है। इस तरह इन सड़कों पर कार दौड़ाना काफी महंगा भी हो जाता है। देश के हर एक्सप्रेसवे पर टोल देना पड़ता है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि देस का सबसे महंगा टोल टैक्स वाला रास्ता कौन सा है? इसका जवाब पुणे-मुंबई एक्‍सप्रेस है। इस एक्‍सप्रेसवे पर आखिर कितना टोल देना पड़ता है, चलिए जानते हैं।

भारत में पुणे-मुंबई एक्‍सप्रेसवे सबसे महंगा है। यह देश का पहला एक्‍सप्रेसवे भी है। इसे साल 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू किया था। हालांकि, इसका कुछ हिस्सा साल 2000 में ही ट्रैफिक के लिए शुरू कर दिया था। मुंबई से पुणे के बीच बने इस एक्‍सप्रेस वे को बनाने में तब 1630 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। ऐसे में आप भी इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने की सोच रहे हैं तब आपको एक तरफ के लिए 320 रुपए देने होंगे। मौते तौर पर आपको 1Km के लिए 3 रुपए से ज्यादा देने होंगे।

पुणे-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का एक-तरफ का टोल टैक्स
व्हीकल टाइपटोल
कार320 रुपए
मिनी बस495 रुपए
टैंपो495 रुपए
बस940 रुपए
डबल एक्‍सल ट्रक685 रुपए
तीन एक्‍सल ट्रक1630 रुपए
मल्‍टी एक्‍सल या मशीनरी2165 रुपए

यानी इस टोल पर कार के लिए प्रति किलोमीटर औसतन टोल 3.20 रुपए हो जाता है। दबकि देश में अन्‍य एक्‍सप्रेसवे पर ये टोल लगभग 2.40 रुपए प्रति किलोमीटर की दर के आसपास होता है।

ये भी पढ़ें:ये वैगनआर नहीं, बल्कि उसके जैसी दिखने वाली दमदार कार; मौके पर बन जाएगी सिंगल बेड

94.5Km की दूरी 1 घंटे में पूरी
मुंबई और पुणे के बीच बने इस एक्‍सप्रेस वे को सिक्स लेन में बनाया गया है। इस पर व्हीकल की स्‍पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। दोनों शहरों के बीच की दूरी 94.5Km है। यहां सफर पूरा करने में सिर्फ एक घंटे का समय लगता है। इस एक्सप्रेसवे पर 5 टोल प्‍लाजा बनाए गए हैं। जिनमें खालापुर और तलेगांव प्रमुख हैं। एक्‍सप्रेसवे पर मुख्‍य सड़क के साथ ही 3 लेन की सर्विस रोड को भी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें