Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen and Skoda Sales Breakup November 2024

स्कोडा और वोक्सवैगन की कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी, किसे सिर्फ 6 ग्राहक मिले? देखें सेल्स रिपोर्ट

  • वॉक्सवैगन और स्कोडा कारों की नवंबर सेल्स का ब्रेकअप डेटा आ गया है। वॉक्सवैगन को जहां पिछले 6 महीने की सबसे कमजोर सेल मिली। तो स्कोडा ने पिछले 6 महीने में अपनी तीसरी सबसे बड़ी सेल दर्ज की।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 01:16 PM
share Share
Follow Us on

वॉक्सवैगन और स्कोडा कारों की नवंबर सेल्स का ब्रेकअप डेटा आ गया है। वॉक्सवैगन को जहां पिछले 6 महीने की सबसे कमजोर सेल मिली। तो स्कोडा ने पिछले 6 महीने में अपनी तीसरी सबसे बड़ी सेल दर्ज की। खास बात ये है कि कंपनी की पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती काइलक SUV की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। इसकी सेल्स से कंपनी का ग्राफ और भी बेहतर होने की उम्मीद है। वोक्सवैगन भारतीय बाजार में जो 3 कार बेच रही है उसमें टाइगुन सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। दूसरी तरफ, स्कोडा के लिए 4 मॉडल में कुशाक सबसे ज्यादा बिकी।

वोक्सवैगन इंडिया सेल्स के आंकड़े
मॉडलजूनजुलाईअगस्तसितंबरअक्टूबरनवंबर
वर्टूस1,5561,7661,8761,6972,3511,457
टाइगुन1,5191,5641,6281,6112,0281,497
टिगुआन857773867979
टोटल3,1603,4073,5773,3944,4583,033

वोक्सवैगन इंडिया की पिछले 6 महीने की सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्टूस की जून में 1,556 यूनिट, जुलाई में 1,766 यूनिट, अगस्त में 1,876 यूनिट, सितंबर में 1,697 यूनिट, अक्टूबर में 2,351 यूनिट और नवंबर में 1,457 यूनिट बिकीं। टाइगुन की जून में 1,519 यूनिट, जुलाई में 1,564 यूनिट, अगस्त में 1,628 यूनिट, सितंबर में 1,611 यूनिट, अक्टूबर में 2,028 यूनिट और नवंबर में 1,497 यूनिट बिकीं।

टिगुआन की जून में 85 यूनिट, जुलाई में 77 यूनिट, अगस्त में 73 यूनिट, सितंबर में 86 यूनिट, अक्टूबर में 79 यूनिट और नवंबर में 79 यूनिट बिकीं। इस तरह वोक्सवैगन की जून में कुल 3,160 यूनिट, जुलाई में 3,407 यूनिट, अगस्त में 3,577 यूनिट, सितंबर में 3,394 यूनिट, अक्टूबर में 4,458 यूनिट और नवंबर में 3,033 यूनिट बिकीं

स्कोडा इंडिया सेल्स के आंकड़े
मॉडलजूनजुलाईअगस्तसितंबरअक्टूबरनवंबर
कुशाक1,1981,0701,5021,7672,2131,524
स्लाविया1,2307931,1221,3911,6371,131
कोडियाक137240145140209225
सुपर्ब1033206
टोटल2,5662,1032,7723,3014,0792,886

स्कोडा की पिछले 6 महीने की सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुशाक की जून में 1,198 यूनिट, जुलाई में 1,070 यूनिट, अगस्त में 1,502 यूनिट, सितंबर में 1,767 यूनिट, अक्टूबर में 2,213 यूनिट और नवंबर में 1,524 यूनिट बिकीं। स्लाविया की जून में 1,230 यूनिट, जुलाई में 793 यूनिट, अगस्त में 1,122 यूनिट, सितंबर में 1,391 यूनिट, अक्टूबर में 1,637 यूनिट और नवंबर में 1,131 यूनिट बिकीं।

कोडियाक की जून में 137 यूनिट, जुलाई में 240 यूनिट, अगस्त में 145 यूनिट, सितंबर में 140 यूनिट, अक्टूबर में 209 यूनिट और नवंबर में 225 यूनिट बिकीं। सुपर्ब की जून में 1 यूनिट, जुलाई में 00 यूनिट, अगस्त में 3 यूनिट, सितंबर में 3 यूनिट, अक्टूबर में 20 यूनिट और नवंबर में 6 यूनिट बिकीं। इस तरह स्कोडा की जून में कुल 2,566 यूनिट, जुलाई में 2,103 यूनिट, अगस्त में 2,772 यूनिट, सितंबर में 3,301 यूनिट, अक्टूबर में 4,079 यूनिट और नवंबर में 2,886 यूनिट बिकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें