सीबीएसई की मेधावी छात्रा का हुआ सम्मान
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ। चिल्ड्रेन्स एकेडमी की छात्रा दीक्षा बाजपेयी को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर उन्नकिसेस कृषि संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। दीक्षा लक्ष्मी नगर कॉलोनी की...

गोला गोकर्णनाथ। सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली चिल्ड्रेन्स एकेडमी की छात्रा दीक्षा बाजपेयी को उन्नकिसेस कृषि संस्थान द्वारा अंगवस्त्र माल्यार्पण मिष्ठान खिलाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दीक्षा बाजपेई लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी चीनी मिल में कार्यरत महेंद्र बाजपेई और प्रतिभा वाजपेयी की पुत्री है। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक विनीत सिंह भदौरिया ने भावी छात्रों को अच्छे अंक लाने के टिप्स भी दिए और दीक्षा बाजपेई को यूपीएससी क्वालीफाई करने का लक्ष्य दिया। इस अवसर पर आरएसएस गौ सेवा जिला संयोजक डॉ पीयूष शुक्ला, शिक्षक महासंघ प्रांतीय अध्यक्ष विमलेश मिश्रा,आरएसएस नगर सहसंघचालक कौशल किशोर मिश्रा, आरएसएस नगर कार्यवाह महेंद्र नाथ पाठक, आरएसएस नगर प्रचारक अभिषेक कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।