Police Discover Body of Youth in Jungle Near Jatataand Investigation Underway पहाड़टोली जंगल से पुलिस ने किया शव बरामद, शिनाख्त नहीं, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsPolice Discover Body of Youth in Jungle Near Jatataand Investigation Underway

पहाड़टोली जंगल से पुलिस ने किया शव बरामद, शिनाख्त नहीं

कोलेबिरा के बरसलोया पंचायत के जताटांड पहाडटोली के समीप शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। मवेशी चराने गए ग्रामीण ने शव देखा और मुखिया को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 17 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
पहाड़टोली जंगल से पुलिस ने किया शव बरामद, शिनाख्त नहीं

कोलेबिरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरसलोया पंचायत के जताटांड पहाडटोली के समीप से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया है। बताया गया कि शुक्रवार की सुबह एक ग्रामीण अपने मवेशी को चराने के लिए जंगल की ओर गया था। इसी क्रम में उसने झाड़ी में पड़ा एक शव देखे जाने पर सूचना मुखिया संदीप मुंडा को दी। मुखिया ने थाना प्रभारी को जंगल में एक शव देखे जाने के बारे में बताया। सूचना के आलोक में थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

इधर सूचना मिलते ही एसडीपीओ बैजु उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर रामानुज वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। इधर पुलिस ने आशंका जताई है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उददेश्य से शव को जंगल के झाड़ी में फेंक दिया होगा। इधर पुलिस हर विंदु पर जांच कर रही है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।