दो चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल
हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों फुकरान और लकी को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चोरी की बाइक 12...

हजारीबाग, प्रतिनिधि। लोहसिंघना थाना क्षेत्र से चोरी हुए दो बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथी चोरी में संकलित दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मंडय निवासी फुकरान और फ्रेंड्स कॉलोनी पगमिल निवासी लकी के रूप में हुआ है। इस संबंध में थाना कांड संख्या 70/25 दर्ज किया गया था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया गया है कि लोहसिंघना थाना क्षेत्र से 12 मई को एक अपाचे और एक बुलेट बाइक की चोरी की गई थी। चोरी होने के बाद पुलिस ने सूचक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने अनुसंधान के दौरान चोरी की दो बाइक को जब्त कर लिया। साथ ही दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।