बूढाडीह में नौ दिवसीय सीताराम महायज्ञ का शुभारंभ
Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बुढाडीह गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बुढाडीह गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में शुक्रवार को नौ दिवसीय सीताराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह यज्ञ 24 मई तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन हवन, प्रवचन एवं रासलीला का आयोजन होगा। महायज्ञ के पहले दिन कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली, जो राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ेसर गांव स्थित गंगा तट तक पहुंची। वहां से कलश में पवित्र गंगा जल भरकर यज्ञ मंडप तक लाया गया और जल से यज्ञ मंडप की पूजा अर्चना कर महायज्ञ प्रारंभ हुआ। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे मार्ग में भक्ति माहौल बना रहा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह यादव ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक हवन किया जाएगा। इसके बाद शाम 3 बजे से 6 बजे तक साध्वी द्वारा प्रवचन और रात्रि 8 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक रासलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। महायज्ञ श्री श्री 1008, योगीराज खण्डेश्वरी, फलाहारी राघवदास महाराज कर रहे है। इस अवसर पर भुवाल सिंह यादव,‚ मारकंडेय,‚ राजेश,‚ बृजेश,‚ अनिल,‚ कृष्णा नंद,‚ चन्द्रशेखर,‚ चन्द्रमा यादव,‚ अनिल पासवान,‚ हरखन यादव,‚ मोनू‚ हरेराम, आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।