Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota and Maruti ready to launch Five New Hybrid Cars in upcoming months

हो जाइए तैयार! मारुति और टोयोटा ला रहीं 5 से ज्यादा नई हाइब्रिड कारें, मिलेगा 35kmpl तक का शानदार माइलेज

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा (Toyota) दोनों मिलकर 5 से ज्यादा नई हाइब्रिड कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनका माइलेज 35kmpl से ज्यादा का होगा। आइए इनकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रही है। कई ऑटोमेकर्स हाइब्रिड वाहनों को प्रमोट कर रहे हैं। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा (Toyota) इस कैंपैन में सबसे आगे हैं, जो अपने-अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज के साथ-साथ हाइब्रिड पावरट्रेन पर जोर दे रहे हैं। मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों मिलकर 5 से ज्यादा नई हाइब्रिड कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनका माइलेज 35kmpl से ज्यादा का होगा। आइए जानते हैं कि आने वाले महीने में दोनों कंपनियां मिलकर कौन-कौन सी हाइब्रिड कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:दिवाली के बाद लॉन्च हो सकती है न्यू जेन मारुति डिजायर, फोटो से सनरूफ कन्फर्म

7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा और हायराइडर

मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) के 3-लाइन वैरिएंट के अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। ये मॉडल अपने 5-सीटर मॉडल की तुलना में काफी बड़े होंगे।

ये मॉडल टाटा सफारी (Tata Safari), हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट, MG हेक्टर प्लस, 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) और महिंद्रा XUV700 (Mahindra XUV700) जैसे रायवल से सीधे मुकाबला करेंगी। केबिन में भी नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।

टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV और Hilux MHEV

टोयोटा (Toyota) ने ग्लोबल मार्केट में फॉर्च्युनर (Fortuner) MHEV और हायलुक्स (Hilux) MHEV पेश करके अपनी माइल्ड-हाइब्रिड का विस्तार किया है। ये मॉडल 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक के साथ संयुक्त 2.8L डीजल इंजन से लैस है, जिसका उद्देश्य प्रदर्शन को बढ़ावा देना, माइलेज को बढ़ाना और एमिशन कम करना है। टोयोटा फॉर्च्युनर (Fortuner) MHEV के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। साथ ही हायलुक्स MHEV (Hilux MHEV) भी संभावित रूप से इस क्रम में है, क्योंकि हायलुक्स (Hilux) की भारी डिमांड है।

मारुति फ्रोंक्स फेसलिफ्ट, नेक्स्ट-जेन बलेनो और कॉम्पैक्ट MPV

रिफ्रेश्ड मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) अगले साल डेब्यू करने के लिए तैयार है। कॉम्पैक्ट SUV कूप ने अपनी रायवल प्राइस और विभिन्न प्रकार के वैरिएंट के कारण ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया है। 

अपडेटेड मारुति फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) की सबसे बड़ी खासियत स्थानीय रूप से निर्मित स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम को दर्शाती है, जो 1.2L Z सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है, जिसने नए स्विफ्ट (Swift) में अपनी शुरुआत की। इस हाइब्रिड सेटअप में 35kmpl से ज्यादा का माइलेज देखने को मिलता है। 

 

ये भी पढ़ें:मारुति ने जिम्नी को किया GST फ्री! खरीदने पर टैक्स के 2 लाख से ज्यादा बचेंगे
ये भी पढ़ें:बिकने में भले अर्टिगा बनी नंबर-1, लेकिन इस टाटा SUV ने डिमांड में मारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें