Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Jimny CSD Price September 2024 in Delhi

मारुति ने जिम्नी को किया GST फ्री! इसे खरीदने पर टैक्स के 2 लाख से ज्यादा बच रहे, बस इतनी रह गई ऑनरोड प्राइस

  • मारुति सुजुकी इंडिया की ऑफरोड जिम्नी SUV को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर से भी खरीदा जा सकता है। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया की ऑफरोड जिम्नी SUV को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर से भी खरीदा जा सकता है। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। यहां जवानों से 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही लिया जाता है। इस वजह से कारों की कीमतें काफी कम हो जाता है। CSD पर जिम्नी के दो वैरिएंट अल्फा ऑलग्रिप प्रो और जेटा ऑलग्रिप प्रो मिल रहे हैं। CSD पर इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11,68,051 रुपए है। जबकि इस वैरिएंट की सिविल एक्स-शोरूम कीमत 13,69,000 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 2 लाख रुपए से भी ज्यादा बचाए जा सकते हैं।

मारुति जिम्नी की CSD कीमत
इंडेक्स नंबरSKU64332
मॉडलअल्फा ऑलग्रिप प्रो 1.5L 5 MT
CSD एक्स-शोरूम₹1168051
CSD ऑन-रोड₹1365720
सिविल एक्स-शोरूम₹1369000

बात करें मारुति जिम्नी अल्फा ऑलग्रिप प्रो 1.5L 5 MT वैरिएंट की तो CSD पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64332 है। इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 11,68,051 रुपए है। जबकि, इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 13,65,720 रुपए है। वहीं, इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 13,69,000 रुपए है। इस तरह इस वैरिएंट पर टैक्स के 200,949 रुपए बच जाएंगे।

मारुति जिम्नी की CSD कीमत
इंडेक्स नंबरSKU64349
मॉडलजेटा ऑलग्रिप प्रो 1.5L 5MT
CSD एक्स-शोरूम₹1072273
CSD ऑन-रोड₹1257482
सिविल एक्स-शोरूम₹1274000

अब बात करें मारुति जिम्नी जेटा ऑलग्रिप प्रो 1.5L 5MT वैरिएंट की तो CSD पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64349 है। इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 10,72,273 रुपए है। जबकि, इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 12,57,482 रुपए है। वहीं, इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 12,74,000 रुपए है। इस तरह इस वैरिएंट पर टैक्स के 201,727 रुपए बच जाएंगे।

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे और नाइट IRVM, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर-साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले, फ्रंट और रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर वेल्डेड टो हुक जैसे फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें:पैसेंजर को बिठाने कार से बाहर आ जाएगी ये सीट, दिव्यांगों के बनाया ऐसा डिजाइन

इसमें स्टील व्हील, ड्रिप रेल और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अल्फा ग्रेड एलॉय व्हील, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ LED ऑटो हेडलैंप, फॉग लैंप, गहरे हरे रंग का ग्लास, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस सराउंड साउंड भी मिलता है।

सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, साइड-इफेक्ट डोर बीम, इंजन इम्मोबिलाइजर और थ्री पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

डेटा सोर्स: foujiadda

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें