Hindi Newsऑटो न्यूज़tata safari sales increased by 91 percent in august 2024

बिकने में भले मारुति अर्टिगा बनी नंबर-1, लेकिन इस टाटा SUV ने डिमांड में मारी बाजी; 91% बढ़ गई बिक्री

टाटा सफारी के केबिन में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 03:06 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से 7-सीटर कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इनमें मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा और टाटा सफारी जैसी कार खूब पॉपुलर है। अगर बीते महीने हुई 7-सीटर सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga ने टॉप पोजीशन हासिल किया। मारुति सुजुकी अर्टिगा ने बीते महीने सालाना आधार पर 51 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 18,580 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस सेगमेंट की बिक्री में नौवें नंबर रही टाटा सफारी ने डिमांड में सबको पीछे छोड़ दिया। टाटा सफारी नें इस दौरान 91 पर्सेंट की सलाना बढ़ोतरी के साथ 1,951 यूनिट कार की बिक्री की। आइए जानते हैं टाटा सफारी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 नई कॉम्पैक्ट SUV

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा सफारी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम। बता दें कि एसयूवी के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी टाटा सफारी के मैनुअल वेरिएंट में 16.30 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट में कंपनी 14.50 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि टाटा सफारी 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है जिसे ग्लोबल और भारत NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है।

ये भी पढ़े:रेनो ने अपनी सभी कारों का नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च किया, सिर्फ 1600 यूनिट बेचेगी

पैनोरमिक सनरूफ से लैस है कार

दूसरी ओर कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में ऑटोमेटिक एसी, पैनोरमिक सनरूफ और एयर प्यूरीफायर भी मौजूद है। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ 360-डिग्री कैमरा भी मौजूद है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया के अनुसार, भारतीय मार्केट में टाटा सफारी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 27.34 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख