दसवीं के बाद बिहार बोर्ड में नामांकन ले रहे सीबीएसई के 60 फीसदी बच्चे
मुजफ्फरपुर में 10वीं के बाद 60 फीसदी बच्चे सीबीएसई से बिहार बोर्ड में नामांकन ले रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में सीबीएसई के छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस वर्ष 10वीं में 12 हजार और 12वीं में 5...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 10वीं के बाद सीबीएसई के 60 फीसदी बच्चे बिहार बोर्ड में नामांकन ले रहे हैं। पांच साल में बिहार बोर्ड में आए सीबीएसई के बच्चों की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़ी है। जिले में इसबार 10वीं में 12 हजार बच्चे थे। 12वीं में 5 हजार बच्चे सीबीएसई परीक्षा में शामिल हुए। यह आंकड़ा 60 फीसदी से अधिक है। सीबीएसई में 12वीं बोर्ड ही नहीं, 10वीं बोर्ड में भी बच्चे लगातार घटे हैं। 2022 तक 10वीं में 15-16 हजार बच्चे होते थे। 12वीं में यह संख्या 8-9 हजार होती थी। अब यह संख्या 10वीं बोर्ड में 12 हजार पर आ गई है।
हर साल यह संख्या घट रही है। बिहार बोर्ड ने बच्चों के रुझान को देखते हुए आवेदन की बढ़ाई तिथि सीबीएसई के बच्चों के बिहार बोर्ड में रूझान को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि भी बढ़ाई है। सीबीएसई के रिजल्ट के बाद आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। बिहार बोर्ड ने निर्देश के अनुसार 20 मई तक सीबीएसई के छात्र-छात्राओं को आवेदन का मौका दिया गया है। परीक्षा और रिजल्ट के बदले पैटर्न को लेकर बढ़ा रुझान सीबीएसई काउंसलर डॉ. प्रमोद कुमार कहते हैं कि बिहार बोर्ड की परीक्षा और रिजल्ट के बदले पैटर्न को लेकर छात्रों का रुझान बढ़ा है। बिहार बोर्ड में भी अब छात्रों का अंक प्रतिशत बढ़ चुका है। यही नहीं, सीबीएसई से काफी पहले रिजल्ट भी निकल जाता है। साल दर साल बढ़ रहे सीबीएसई से बिहार बोर्ड में आने वाले बच्चे : 2021 में: 10वीं बोर्ड में 16 हजार तो 12वीं बोर्ड में लगभग 9 हजार बच्चे 2022 में: 10वीं बोर्ड में 15 हजार बच्चे तो 12वीं बोर्ड में साढ़े 8 हजार बच्चे 2023 में: 10वीं बोर्ड में लगभग साढ़े 13 हजार बच्चे तो 12वीं में 8 हजार बच्चे 2024 में: 10वीं बोर्ड में लगभग 13 हजार तो 12वीं बोर्ड में साढ़े छह हजार बच्चे 2025 में: 10वीं बोर्ड में 12 हजार तो 12वीं बोर्ड में 5 हजार बच्चे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।