Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda introduces Direct Connect Real time Interactive Customer Platform

होंडा कार्स ने लॉन्च किया डायरेक्ट कनेक्ट प्लेटफॉर्म, इससे ग्राहकों के लिए कार खरीदना हो जाएगा आसान

  • होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपने वर्चुअल शोरूम का विस्तार करते हुए नया डायरेक्ट कनेक्ट इंटरफेस लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को रियल-टाइम क्लाउड विजुअलाइजर टेक्नोलॉजी के जरिए एक बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 05:41 PM
share Share

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपने वर्चुअल शोरूम का विस्तार करते हुए नया डायरेक्ट कनेक्ट इंटरफेस लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को रियल-टाइम क्लाउड विजुअलाइजर टेक्नोलॉजी के जरिए एक बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसे जल्द ही अन्य मॉडलों के लिए भी ओपन किया जाएगा। डायरेक्ट कनेक्ट एक डायरेक्ट-टू-कस्टमर प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन कार खरीदारी के दौरान लाइव और इंटरएक्टिव अनुभव प्रदान करता है।

इस फीचर के जरिए ग्राहक रियल टाइम में एक्सपर्ट से जुड़ सकते हैं, जो उन्हें कार की खासियतों के बारे में बताने के साथ सही वैरिएंट चुनने में मदद करेंगे। साथ ही, ग्राहक कीमत और एक्सेसरीज के ऑप्शन भी लाइव देख सकेंगे, जिससे उनकी खरीदारी का एक्सपीरियंस और आसान और प्रभावी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:मारुति शोरूम पर लग रहे 25000 EV चार्जिंग स्टेशन, कंपनी कर रही eVX लाने की तैयारी

यूजर का कार खरीदने का एक्सपीरियंस बढ़ेगा

इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च के बारे में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग एंड सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा, “टेक्नोलॉजी के बढ़ते विकास के साथ HCIL पूरी तरह से डिजिटलीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा नया प्लेटफॉर्म डायरेक्ट कनेक्ट, इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है और यह यूजर्स को कार खरीदने का एक शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है।"

"यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को एक्सपर्ट के साथ रियल-टाइम में दो-तरफा बातचीत करने की सुविधा देता है। इस इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म के जरिए हम अपने ग्राहकों को होंडा एलिवेट को आसानी से एक्सप्लोर करने का एक शानदार और मजेदार तरीका प्रदान करना चाहते हैं, जिससे वे घर या ऑफिस से आराम से सोच-समझकर डिसीजन ले सकें।"

ये भी पढ़ें:आखिर कितनी होगी किआ कार्निवल की कीमत? एक्सपेक्टेड प्राइस की डिटेल सामने आई

डायरेक्ट कनेक्ट कई प्रमुख फीचर्स के साथ ग्राहक एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है। यह होंडा एलिवेट का एक फोटोरियलिस्टिक व्यू दिखाता है, जहां यूजर्स कार का कलर बदल सकते हैं, फीचर्स देख सकते हैं और एक्सेसरीज की कल्पना कर सकते हैं। ग्राहक लाइव कॉल के दौरान अपनी पसंदीदा डीलरशिप के साथ एक टेस्ट ड्राइव भी बुक कर सकते हैं, जिससे उनका खरीदारी एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें