Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Kia Carnival Expected Price

आखिर कितनी होगी किआ कार्निवल की कीमत? एक्सपेक्टेड प्राइस की डिटेल सामने आई

  • किआ इंडिया की कार्निवल MPV को महज 24 घंटे में ही 1822 बुकिंग मिल चुकी हैं। इस शानदार बुकिंग डेटा ने इस कार को लॉन्च से पहले हिट कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 16 सितंबर से शुरू की थी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 04:54 PM
share Share

किआ इंडिया की कार्निवल MPV को महज 24 घंटे में ही 1822 बुकिंग मिल चुकी हैं। इस शानदार बुकिंग डेटा ने इस कार को लॉन्च से पहले हिट कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 16 सितंबर से शुरू की थी। कंपनी इसे 3 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं वो 2 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी कीमत के बारे में किसी तरह की डिटेल सामने नहीं आई है। ऐसे में v3cars ने इसकी 2 कंडीशन के साथ कीमतें बताई हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

किआ कार्निवल 2024 की एक्सपेक्टेड कीमतें
वैरिएंटकंडीशन 1कंडीशन 2फाइनल
लिमो₹40.0 लाख₹55.0 लाख₹45.0 लाख
लिमो प्लस₹45.0 लाख₹60.0 लाख₹50.0 लाख

किआ कार्निवल 2024 की एक्सपेक्टेड कीमतें की बात करें तो v3cars ने इसकी 2 कंडीशन बताई हैं। वहीं, इन्हें मिलाकर फाइनल कंडीशन भी बताई है। पहली कंडीशन के मुताबिक लिमो की कीमत 40 लाख और लिमो प्लस की कीमत 45 लाख रुपए हो सकती है। वहीं, दूसरी कंडीशन के मुताबिक लिमो की कीमत 55 लाख और लिमो प्लस की कीमत 60 लाख रुपए हो सकती है। जबकि, इन दोनों कंडीशन को मिलाकर इनकी लिमो की फाइनल कीमत 45 लाख और लिमो प्लस की फाइनल कीमत 50 लाख रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें:मारुति शोरूम पर लग रहे 25000 EV चार्जिंग स्टेशन, कंपनी कर रही eVX लाने की तैयारी

न्यू कार्निवल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

न्यू कार्निवल के डिजाइन की बात करें तो नई कार्निवल क्रोम एलिमेंट्स के साथ बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, LED हेडलैंप और उल्टे L-आकार के LED DRLs, बैक डोर पर स्लाइडिंग सिस्टम और रिक्वेस्ट सेंसर और नए एलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और मसाज फंक्शन के साथ सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कार्निवल के अंदर वेंटिलेटेड रियर सीट, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर, डुअल सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन, बोस-सोर्स्ड 12-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलेगा। इसमें HUD, डिजिटल रियर-व्यू मिरर भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:5 सस्ती कार जिनमें मिलेगी 10-इंच की स्क्रीन, इनका एंटरटेनमेंट सफर बना देगा आसान

बात करें इंजन की तो कार्निवल को 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 200ps की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस लग्जरी कार में 8 एयरबैग और ADAS 2 सूट जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इसे अलग-अलग सीट ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें